Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः चुनाव के लिए 5 जोनल मजिस्ट्रेट, 9 स्टैटिक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती……

आरक्षित सहित कुल 12 पोलिंग पार्टियां बनाई गई

चंदौली। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन हेतु पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम द्वितीय, तृतीय व माइक्रो ऑब्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण व अपर जिलाधिकारी विण्रा उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ।

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि समस्त खंड विकास अधिकारी एडीओ पंचायत अच्छी क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरा लगवा ले। पोलिंग पार्टियो को रहने खाने.पीने की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित हो। जनपद में निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु जनपद में 5 जोनल मजिस्ट्रेटए 9 स्टैटिक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

बैठक के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान की पूरी प्रक्रिया को सही ढंग से जानना जरूरी है। इससे चुनाव संपन्न कराने में आसानी होती है। मतपेटी खोलनेण् बंद करने एवं सील करने की प्रक्रिया को पूरी तरह से समझ ले। जिज्ञासाओं को भलीण्भांति समाधान कर लें। कहा कि पोलिंग पार्टियां कलेक्ट्रेट से रवाना होंगी। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं का समुचित जांच करने के उपरान्त ही मतदान केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। स्थानीय प्राधिकारी चुनाव हेतु जनपद में 09 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। आरक्षित सहित कुल 12 पोलिंग पार्टियां बनाई गई है। प्रत्येक पोलिंग पार्टियों में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सम्मिलित हैं। आरक्षित सहित कुल 12 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किये गए हैं। मतदान तिथि 09 अप्रैल 2022 निर्धारित है। 08 अप्रैल को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम द्वितीय व तृतीय, माइक्रो ऑब्जर्वर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *