Wednesday, April 24, 2024
उत्तर-प्रदेशगोरखपुर

वैशाली, पूर्वांचल सहित दर्जन भर से अधिक महत्‍वपूर्ण ट्रेनें निरस्‍त. कई का मार्ग बदला….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर। पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल स्थित बछवारा स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते विभिन्न तिथियों में एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 12 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें निरस्त रहेंगी। कुछ ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी।

निरस्त रहने वाली स्पेशल ट्रेनें

24 फरवरी से 03 मार्च तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली.सहरसा।

23 फरवरी से 02 मार्च तक चलने वाली 02563 सहरसा.नई दिल्ली।

26 व 28 फरवरी को चलने वाली 02553 सहरसा.नई दिल्ली स्पेशल।

27 फरवरी और 01 मार्च को चलने वाली 02554 नई दिल्ली.सहरसा।

26 फरवरी को चलने वाली 09451 गांधीधाम.भागलपुर स्पेशल।

28 फरवरी को चलने वाली 05028 गोरखपुर.हटिया मौर्य स्पेशल।

01 मार्च को चलने वाली 05027 हटिया.गोरखपुर मौर्य स्पेशल।

28 फरवरी को चलने वाली 05048 गोरखपुर. कोलकाता पूर्वांचल।

01 मार्च को चलने वाली 05047 कोलकाता.गोरखपुर पूर्वांचल।

01 मार्च को चलने वाली 09452 भागलपुर.गांधीधाम स्पेशल।

किसान आंदोलन के चलते निरस्त रहेंगी दो ट्रेनें

पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों का निरस्तीकरण जारी है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार के अनुसार 18 फरवरी को चलने वाली 05211 दरभंगा.अमृतसर तथा 20 फरवरी को चलने वाली 05212 अमृतसर.दरभंगा स्पेशल निरस्त रहेंगी। इसके अलावा शहीद स्पेशल सहित कुछ ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *