Sunday, April 28, 2024
इलाहाबादउत्तर-प्रदेश

रो पड़ी दुल्हन और घरवाले, दूल्हा नहीं लाया प्रतापगढ़ में बारात, जानिए क्या रही वजहृ……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज। समाज में कितनी भी जागरूकता आ जाए लेकिन तब भी दहेज की समस्या जस की तस बनी है। रोज ही ऐसे मामले सामने आते हैं जिनमें दहेज की वजह से शादी का रिश्ता टूटने की खबर होती है। ताजा मामला प्रतापगढ़ का है जहां दहेज की डिमांड पूरी नहीं कर पाने पर दुल्हा बिदक गया और बारात लेकर नहीं पहुंचा। इस मामले में कन्या पक्ष ने रानीगंज कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

बाइक, कलर टीवी और नकदी की रख दी मांग

रानीगंज थाना क्षेत्र के आमापुरबेर्रा गांव के लाल जी की बेटी की शादी अंबेडकर नगर के अकबरपुर क्षेत्र के करतोला गांव के एक युवक के साथ तय हुई थी। बारात नौ मार्च यानि बुधवार को आनी थी। बारात आने की सभी तैयारियां भी पूरी की गई थीं। लेकिन बारात नहीं आई। लड़की के पिता लाल जी का आरोप है कि जिस युवक से शादी तय थी। वह युवक व उसकी मां मोटरसाइकिल, रंगीन टीवी व 50 हजार नकदी की मांग कर रहे थे। असमर्थता जताई गई तो बारात लाने से इन्कार कर दिया। लड़की के पिता लाल जी ने रानीगंज थाने में दूल्हा सहित वर पक्ष के आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध रानीगंज थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *