Saturday, May 4, 2024
उत्तर-प्रदेशविधान सभा चुनाव २०२२

जारी हुआ बीजेपी का संकल्प पत्र……किसानों, ग्रामीणों, युवाओं और महिलाओं के लिए बड़ी योजनाओं का ऐलान,, इन त्योहारों फ्री सिलेंडर, स्कूटी और……..मुक्त बिजली इनको

लखनऊ, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

आज लखनऊ में यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया। गृह मंत्री अमित शाह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ तथा भाजपा के दिग्गजों ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 12 पेज के संकल्प पत्र के साथ पार्टी का नया गीत भी लान्च किया। गृह मंत्री अमित शाह के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रभारी केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, सह प्रभारी केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डा. दिनेश शर्मा के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष सुरेश खन्ना भाजपा के लोक कल्याण संकल्प को जारी किया।

भारतीय जनता पार्टी ने लोक कल्याण संकल्प पत्र किसानों, ग्रामीणों, युवाओं और महिलाओं के लिए बड़ी योजनाओं का ऐलान किया है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में जहां मजबूत कानून व्यवस्था को आगे बढ़ाने पर जोर दिया है, वहीं पर सांस्कृतिक धरोहरों और पर्यटन के विकास को भी प्रमुखता दी है। उद्योग और रोजगार के अवसरों के साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई सुविधाओं तथा तकनीक के संकेत भी दिए हैं। भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र में 60 वर्ष की महिलाओं को मुफ्त परिवहन सुविधा, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को होली दीपावली पर मुफ्त दो गैस सिलेंडर, दो करोड़ टैबलेट अथवा स्मार्ट फोन वितरण की घोषणा भी की गई है।

प्रदेश में 10 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य
उज्ज्वला योजना के तहत होली दिवाली पर दो एलपीजी सिलेंडर मुफ्त
60 साल से ऊपर की महिलाओं को फ्री बस यात्रा
प्रदेश के सभी नागरिकों को निश्चित अवधि में मिलेगी 339 सरकारी सुविधाएं
मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर, बहराइच में बनेंगे एंटी टेररिस्ट कमांडो सेंटर
अगले 5 सालों तक सभी किसानों को सिंचाई पर मुफ्त बिजली
गन्ना किसानों को 14 दिन के भीतर भुगतान
कन्या सुमंगला राशि बढ़ाकर 15000 से 25000 रुपये
सीमांत और छोटे किसानों के लिए दुगनी किसान सम्मान निधि
मेधावी छात्राओं को मिलेगी स्कूटी
मेधावी छात्रों को लैपटॉप
यूपीएससी समेत सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या होगी दोगुनी
लता मंगेशकर की स्मृति में बनेगी परफॉर्मिंग आर्ट्स अकैडमी
काशी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, झांसी, प्रयागराज में मेट्रो
वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाकर 1500
प्राथमिक स्कूलों में टेबल बेंच की व्यवस्था
हर मण्डल में कम से कम एक विश्वविद्यालय
हर परिवार को कम से कम एक रोजगार
बहराइच में महाराजा सुहेलदेव की स्मृति में भव्य स्मारक
एम्बुलेंस और एमबीबीएस की सीटों को दोगुना करेंगे
लव जिहाद रोकने के लिए दस साल की सजा और एक लाख का जुर्माने का प्रावधान
माँ अन्नपूर्णा कैंटीन बनाकर गरीबों को सस्ता खाना देंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *