Thursday, May 2, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

2018 में दर्ज अवैध खनन का एक केस कैसे बन गया सीएम का दर्द, जानिए क्या था मामला……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

कुछ माह के लिए पंजाब के सीएम बनाए गए चरणजीत चन्नी को 2018 में दर्ज एक मामला अब बड़ा दर्द दे रहा है। ईडी द्वारा गुरुवार देर रात सीएम चन्नी के भतीजे भूपिंदर हनी को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार करते ही एक बार फिर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस की तरफ से अगले सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे चन्नी इससे बैकफुट पर आ गए। सबसे बड़ा डर ये है कि विरोधी तो पहले ही निशाना साध रहे थे अब कहीं ईडी की इस कार्रवाई से अपने ही विरोध में न आ जाएं।

कैप्टन के शासनकाल में दर्ज हुआ था केस

साल 2018 में जब कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री थे। उस समय अवैध खनन का मामला सामने आया था। पंजाब पुलिस ने केस दर्ज कर इस मामले में चालान पेश कर दिया था। हालांकि तब उसमें भूपिंदर सिंह का नाम नहीं था। एफआईआर के मुताबिक इस मामले में 26 आरोपी हैं। इसमें शामिल छह ठेकेदारों के खिलाफ ईडी जांच कर रही है। पंजाब पुलिस की ओर से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *