Friday, April 19, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली: 26 जनवरी के दिन भी क्यों बंद रहा शहीद स्मारक स्थल का ताला………गेट पर ताला बंद मिला,, तो सांकेतिक धरने पर बैठे जिला पंचायत सदस्य

धानापुर, चंदौली।। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

आज 73 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर समाजवादी चिंतक जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने धानापुर शहीद स्मारक गेट पर छब्बीस जनवरी के दिन भी ताला बंद किए जाने से भड़क उठे।

बताते चलें दोपहर लगभग एक बजे वो धानापुर शहीद स्थल पर शहीदों को नमन करने पहुँचे थे जहाँ गेट पर ताला बंद मिला समिति के डा०पी सी सिंह को फोन करने पर उन्होंने फोन नहीं उठाया इतना ही नहीं एक जिम्मेदार वरिष्ठ पत्रकार के फोन करने पर वार्ता तो हुवी मगर संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जिससे नाराज होकर अंजनी सिंह अपने साथियों संग सांकेतिक धरने पर बैठ कर ताला बंद होने का विरोध जताया।

 

इसके बाद थाने में बलिदान स्थल पर जाकर शहीदों को नमन किया अंजनी सिंह ने समिति के संरक्षक विधायक सुशील सिंह से सवाल किया विधायक जी बताएं की शहीद स्मारक किसका है धानापुर की जनता का या सिर्फ समिति का समिति के संरक्षक होने के नाते यह उनकी जबाबदारी बनती है कि वह बताएं कि धानापुर की आम जनता अपने शहीदों का दर्शन करने उन्हें नमन करने स्मारक में क्यों नहीं जा सकती वो भी छब्बीस जनवरी के दिन जबकी तिरंगा के चढ़ने से लेकर उतरने तक आम जनता कभी भी पार्क में जा सकती है।

समिति जिस अधिकार से ताला बंद कर सकती है उसी अधिकार के तहत पार्क का ताला खोलने व वहां रहने की जबाबदेही भी समिति की ही है समिति द्वारा शहीद पार्क पर रखवाली के नाम एकाधिकार जमाना धानापुर की जनता का घोर अपमान है धानापुर की जनता को किसी दिन कभी भी पार्क में जाने एवं शहीदों को श्रद्धांजली देने का अधिकार है विधायक जी समिति से जबाब तलब करें और पार्क को एकाधिकार से मुक्त करवाएं इस अवसर पर नितेश यादव मुन्ना यादव रामबृक्ष यादव सुदामा यादव सुंदर बिंद पटवारी बिंद बबलू यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *