Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः चेयरमैन ने किया घोषणा, यहां लगे शिविर में पांच सौ से अधिक लोगों ने पहुंचकर लिया……लगभग 20 गांवों से……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में पांच सौ से अधिक मरीजों ने पहुंचकर लिया परामर्श व दवा

.मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला से गरीब.असहायों को प्रत्येक रविवार को मिल रहा है चिकित्सकीय सुविधा.चेयरमैन संतोष खरवार

.समाजसेवा बड़ा ही पुनीत का कार्य है. वरिष्ठ चिकित्सक डाण् गीता शुक्ला

.नगर पालिका के चेयरमैन ने भवन निर्माण के लिए 21 हजार रुपये देने का किया घोषणा

चकिया, चंदौली। आज हर गरीब, असहायों का कम व मुफ्त में इलाज हो इसके के लिए सरकार अनेक कदम उठा रही है। इसी के तहत सरकार ने गरीबों असहायों के लिए पांच लाख तक का मुफ्त इलाज के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बना रहा है। ऐसे निःशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से मरीजों को काफी लाभ मिलता है। उक्त बातें रविवार की दोपहर स्थानीय विकास खंड के हिनौती दक्षिणी गांव के पंचायत भवन के पास पूर्वांचल पोस्ट फाउण्डेंशन द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का फीता काटकर उद्दघाटन करने के दौरान पीडीडीयू नगर ;नगर पालिका मुगलसराय के चेयरमैन व भाजपा के वरिष्ठ नेता संतोष खरवार ने कही।

बतादें कि लगाए गये निःशुल्क चिकित्सा शिविर में प्रत्येक रविवार को लगने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला इस बार इसी शिविर में लगाया गया। जिससे दूर.दूर से आए लगभग 20 गांवों के पांच सौ से अधिक मरीजों ने आकर वाराणसी व चंदौली जनपद के वरिष्ठ चिकित्सकों से चिकित्सकीय परामर्श लेते हए निशुल्क दवा प्राप्त किए।

वहीं मुख्य अतिथि के रुप में आए चेयरमैन ने यह भी कहा कि फाउण्डेंशन का यह कार्य नेक कार्य है। जिस तरह से गरीबों का शिविर लगाकर सेवा कर रहे हैं उनको लोग कभी नहीं भूल पायेंगे। गरीबए बेसहारा लोग अनेक बीमारियों से ग्रसित रहते है। बडे.बड़े डाक्टरों के यहां पहुंचकर उपचार नहीं ले पाते है। वेसै सीनियर डाक्टर आज आप के गांव में आये हैं। कहा गया है कि धरती पर ईश्वर के रुप में कोई है तो वे डाक्टर हैं। ये सब ने कोरोना काल में देख लिया कि कैसे अपनी जान जोखिम में डालकर रात दिन आप के सेवा में लगे रहें।

वहीं वरिष्ठ महिला चिकित्सक व समाजसेवी डाक्टर गीता शुक्ला ने कहा कि समाजसेवा एक पुनीत कार्य है। हर मानव को सामर्थ के अनुसार गरीब, असहायों की मदद करना चाहिए। हम चिकित्सक जहां भी मरीज हमें पुकारतें हैं हम उनकी सेवा के लिए चले आते हैं। आज चकिया चंदौली व वाराणसी के जो वरिष्ठ चिकित्सक आएं हैं आप के गांव में उनका आभार प्रकट करती हूं। उन्होंने कहा कि 50 वर्ष से जितना संभव हो रहा है उतना मैं मरीजों को देख रही हूं। धरती पर लोग खाली हाथ आए हैं खाली हाथ चले जायेंगे। उनके इसी कार्य को ही लोग याद करते हैं।

शिविर में वाराणसी गुरुधाम के मष्तिक व मानसिक रोग के चिकित्सक डा. प्रदीप चौरसिया, महिला एवं बाझपन रोग विशेषज्ञ डा. नीपू चौरसिया, जिला संयुक्त चिकित्सालय के वरिष्ठ नेत्र सर्जन डा. अभिषेक, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. धर्मेन्द्र सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा. विनोद गुप्ता, डा. वंदना सिंह, होम्योपैथ डा. अभय प्रताप मौर्या, सहित अन्य रोगों के विशेषज्ञ मौजूद रहें। वहीं 12 लोगों को कोविड वैक्सीन का प्रथम व द्वितीय डोज लगाया गया। इसके साथ ही कोविड का भी टेस्ट किया गया।

इस दौरान मुख्य रुप से एडीओ पंचायत सतेन्द्र श्रीवास्तव, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, पूर्व प्रधान रीता देवी, पूर्वांचल पोस्ट फाउण्डेशन के मानक संरक्षक व पूर्व प्रधान हरिशंकर, प्रधान प्रतिनिधि मुकेश साहनी, प्रबंधक प्रशांत कुमार, उपाध्यक्ष शीतला प्रसाद केशरी, कोषाध्यक्ष अमरदीप, प्रवक्ता व संचालन संतोष यादव, लव सोनकर, कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष श्री प्रकाश मिश्रा, श्याम सुंदर, कमलेश, सिकंदर, रवि, चंद्रभान, रामचंदर, पार्वती देवी, पवन, घनश्याम, राहुल, प्रिंस, होरीलाल, जवाहिर सहित चिकित्सक नर्सिंग स्टाप मौजूद रहें।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *