Friday, April 26, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

मनरेगा की महिला कार्मिकों को पदोन्नति के लिए देनी होगी परीक्षा, यूपी की इतने हजार मह‍िलाओं को होगा फायदा……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। ग्राम्य विकास विभाग मनरेगा ;महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में महिलाओं को कार्य देने के साथ उन्हें आत्मनिर्भर बना रहा है। प्रदेश में करीब 44 हजार महिलाओं को अब तक महिला मेट के रूप में जोड़ा जा चुका है। उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिलाकर लिखित परीक्षा कराने की तैयारी है। ताकि वे पुरुषों की तरह मेट के पद पर पदोन्नत हो सकें। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को मानदेय का भी भुगतान मिलेगा।

गांवों में मनरेगा से महिलाओं को सशक्त बनाने की मुहिम तेज हुई है। वैसे तो इस योजना में श्रमिक के रूप में महिलाएं लंबे समय से कार्यरत है। लेकिन आठ मार्च को ग्राम्य विकास विभाग ने मेट के 50 फीसद पदों पर महिलाओं को रखने का आदेश दिया। उन्हें तीन साल तक इस पद पर रहने का मौका मिलेगा। असल में 58189 ग्राम पंचायतों में वर्षभर मनरेगा का कार्य चलता ही रहता है। उनमें से करीब 60 प्रतिशत कार्य ऐसे होते हैं जिनमें 50 से अधिक मजदूर लगते हैं। इतने मजदूरों पर एक मेट रखा जाता है। अब तक करीब 44 हजार महिलाओं को मेट के रूप में जोड़ा जा चुका है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *