Tuesday, May 7, 2024
उत्तर-प्रदेशबरेली

इस अभिनेत्री के बयान पर यहां के सांसद ने किया ट्वीट, लिखा इस सोच को पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

बरेली। अभी हाल में ही प्रतिष्ठित पद्म श्री सम्मान पाने वाली फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट ने अपने बयान में कहा कि देश को 1947 में पूर्ण आजादी नहीं मिली थी बल्कि वर्ष 2014 में वास्तविक आजादी प्राप्त हुई। सांसद वरुण गांधी ने इसे महात्मा गांधी सहित तमाम क्रांतिकारियों, लाखों स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान बताते हुए ट्विटर पर सख्त प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सांसद वरुण गांधी ने लिखा कि इस सोच कंगना के बयान को पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह। उन्होंने ट्विटर पर कंगना के उस विवादित बयान का वीडियो भी शेयर किया है।

गुरुवार को सांसद ने ट्वीट किया कि कभी महात्मा गांधी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान। क्रांतिकारी मंगल पांडेय से लेकर अमर शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का तिरस्कार। इससे पहले भी सांसद ट्विटर के माध्यम से विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखते रहे हैं। महात्मा गांधी के हत्यारे को महिमा मंडित किए जाने के मुद्दे पर भी पिछले दिनों उन्होंने अपनी नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया था। किसान और उनसे जुड़ी समस्याओं पर कुछ समय से सांसद लगातार ट्वीट करते रहे हैं।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *