Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊवाराणसी

अमृत स्टेशन से संवरेंगे 64 रेलवे स्टेशन, बनारस के चार स्टेशन भी शामिल……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ/वाराणसी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 44 और पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 20 रेलवे स्टेशन अमृत स्टेशन स्कीम के तहत संवारे जाएंगे। यह कार्य मार्च से शुरू होगा। बजट में रेलवे की महत्वपूर्ण परियोजनाओं को गति देने के लिए बजट मिल गया है। रेल मंत्रालय जल्द इसकी पिंक बुक जारी करेगा। उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 12 बड़े प्रोजेक्टों को सबसे अधिक बजट मिला है।

इसमें उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वाराणसी कैंट, काशी, लोहता, शिवपुर, बाबतपुर, व्यासनगर, जौनपुर जंक्शन, जौनपुर सिटी, मड़ियाहूं, जफराबाद, भदोही, प्रतापगढ़, रायबरेली, शाहगंज, सुलतानपुर, बाराबंकी, उन्नाव, प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ, कानपुर पुल बायां किनारा, मानकनगर, मल्हौर, उतरेटिया, अमेठी, अकबरपुर, गौरीगंज, फूलपुर, मोहनलालगंज, निहालगढ़, हैदरगढ़, जंघई, लालगंज, श्रीकृष्णानगर, ऊंचाहार, बछरावां, चिलबिला, बादशाहपुर, कुंडा हरनामगंज, तकिया, भरतकुंड, दर्शननगर, लंभुआ, अयोध्या, चारबाग को शामिल हैं।

मुरादाबाद रेल मंडल के हरदोई के अलावा पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बादशाहनगर, खलीलाबाद, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, मगहर, तुलसीपुर, बलरामपुर, लखीमपुर, बढ़नी, स्वामीनारायण छपिया, रामगढ़ हाल्ट, बहराइच, गोला गोकर्णनाथ, मैलानी, ऐशबाग, लखनऊ सिटी, डालीगंज, गोंडा, गोरखपुर और गोमतीनगर स्टेशनों का विकास एवं सुंदरीकरण अमृत स्टेशन स्कीम के तहत होगा।

लखनऊ को मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

लखनऊ से भी नई दिल्ली रेलखंड पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी है। इससे पहले रेलवे मल्हौर में वंदे भारत एक्सप्रेस की मेंटेनेंस यूनिट स्थापित करेगा। आम बजट में रेलवे के मल्हौर में वंदे भारत एक्सप्रेस मेंटेनेंस यूनिट स्थापित करने की योजना को शामिल की गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *