Saturday, April 20, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया क्षेत्र के इस गांव में खुरपका, मुंहपका रोग से हो रही पशुओं की मौत, नहीं हुआ……

खुरपका, मुंहपका पशुओं पर बना आफत

चकिया, चंदौली। स्थानीय पशु चिकित्सा विभाग पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है। विभागीय लापरवाही के चलते पशुओं में बीमारियों से बचाव के लिए कोई अभियान नहीं चलाया जा रहा है। जिससे खुरपका, मुंहपका रोग फैल जाने से तहसील अंतर्गत महादेवपुर कला गांव में कई पशु काल, कलवित हुए हैं। जबकि तमाम गांवों में पशु बीमारियों की चपेट में हैं।

शासन द्वारा पशु चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया है कि पशुओं में रोगों से बचाव के लिए अभियान चलाकर टीकाकरण करें और पशु पालकों को आवश्यक जानकारियां दें। जिससे कि पशु बीमारियों से बच सकें। लेकिन पशु चिकित्सा विभाग शासन के निर्देशों का उल्लंघन कर रहा है। शायद हीं कोई ऐसा गांव हो जहां पशुओं में रोग से बचाव के लिए अभियान चलाया गया हो।

क्षेत्र के महादेवपुर कला गांव के पशु पालक सोमन राम, यशवंत त्यागी समेत अन्य कई पशु पालकों के पशु रोगों की चपेट में आकर काल, कलवित हो चुके हैं। पशुओं के बीमार होने की सूचना है। लेकिन विभाग रोगों से बचाव के लिए ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है। दुधारू पशु काल कलवित होने से दूध का संकट बढ़ेगा। यदि यही हाल रहा तो पशुओं की संख्या में कमी आएगी जो समस्या का मुख्य कारण बनेगी।

faill photo 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *