Wednesday, April 24, 2024
आगराउत्तर-प्रदेश

कई थानों के प्रभारी बदले गए, विधानसभा चुनाव से पहले तय हुई जिम्‍मेदारी…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

आगरा। विधानसभा चुनाव से पहले आगरा से 30 इंस्पेक्टरों के गैर जनपद स्थानांतरण हुए थे। इनके रिलीव होने के बाद कई थाने खाली थे। एसएसपी मुनिराज जी ने शुक्रवार देर रात 12 थानों के प्रभारी बदले। इनमें से कई को पहली बार जिम्मेदारी दी है तो कुछ को दूरस्थ के थानों में स्थानांतरित कर दिया है।

इंस्पेक्टर विपिन कुमार को डीसीआरबी से थाना प्रभारी अछनेरा बनाया है। उनके स्थान पर इंस्पेक्टर जगदीश सिंह को पुलिस लाइन से भेजा है। इंस्पेक्टर एत्मादपुर अनुज कुमार सैनी को इंस्पेक्टर निबोहरा बना दिया है। इंस्पेक्टर निबोहरा सूरज प्रताप को प्रभारी स्मार्ट सिटी कमांड एंड कंट्रोल रूम बनाया है। एसआइ अरुण बालियान को एसओ मलपुरा से एसओ एत्मादपुर बना दिया गया है। वहीं एसआइ शेर सिंह को डौकी से हटाकर बरहन का चार्ज दिया है। एसआइ बहादुर सिंह एसओ बरहन से एसओ डौकी एसआइ प्रमोद कुमार शर्मा एसओ पिनाहट, एसआइ प्रदीप कुमार चतुर्वेदी एसओ पिनाहट से एसओ बसई जगनेर बनाए गए हैं। एसएसआइ एत्मादपुर अवनीश कुमार त्यागी को एसओ मलपुरा का चार्ज और एसओ जैतपुर योगेंद्र पाल सिंह को एसओ जगनेर बनाया है। एसआइ विपिन कुमार गौतम को एसएसआइ सिकंदरा से एसओ जैतपुरए एसआइ विपिन कुमार को एसएसआइ खेरागढ़ से एसओ बसई अरेला बनाया है। वहीं एसएसआइ लोहामंडी इतुल चौधरी को एसओ महिला थाना का चार्ज दिया गया है। इससे पहले पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह को फतेहाबाद थाने का प्रभारी बनाया गया था। प्रवींद्र कुमार सिंह को पुलिस लाइंस से प्रभारी जगदीशपुरा थाना और इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह को कंट्रोल रूम से थाना शाहगंज का प्रभारी बना दिया गया है। एसएसपी ने कई दारोगाओं पर भरोसा करते हुए उन्हें बड़े थानों में तैनाती दी है। जबकि कई को बड़े थानों से देहात के छोटे थानों में भेज दिया है। चुनाव से पहले पुलिस चौकियों पर भी बड़े पैमाने पर फेरबदल हो सकता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *