Wednesday, April 24, 2024
उत्तर-प्रदेशबलिया

पत्रकार रवि आर्य से मांगी माफी तेज प्रताप सिंह, खबर चलाने काे लेकर कहा था अमर्यादित बातें…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

रिपोर्ट- आशु खरवार

बलिया। भारतीय पत्रकार संघ रसड़ा तहसील अध्यक्ष रवि आर्य काे बीते दिनाें ख़बर चलाने के संबंध में जान से मारने की धमकी व अमर्यादित शब्दाें का प्रयाेग निलंबित सहायक अध्यापक तेज प्रताप सिंह के द्वारा किया गया था। जिससे भारतीय पत्रकार संघ में आक्राेश व्याप्त था। बीते रविवार काे पत्रकार रवि आर्य ने काेतवाली रसड़ा में तेजप्रताप के विरुद्ध तहरीर दिया था। वहीं इस प्रकरण का संज्ञान लेकर भारतीय पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय ने दाेनाें पक्ष काे आमने.सामने बैठाया तथा विषय काे गम्भीरता से समझा। तत्क्रम में दाेषी पाए गये अध्यापक तेजप्रताप सिंह ने पत्रकार रवि आर्य से अपनी बाताें काे वापस लेते हुए क्षमा मांगी। ये बात जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय ने पत्रकारवार्ता में कही। पाण्डेय ने कहा कि पत्रकार हित में हम सब लगे हैं। अगर किसी भी पत्रकार के साथ घटना हाेती है ताे हम सब डट कर मुकाबला करेंगे। हमारा उद्देश्य ही पत्रकार सुरक्षा.रक्षा है। अगर काेई पत्रकार से बेवजह उलझता है या उसे परेशान करता है ताे हम उसी के भाषा कार्याें में जवाब देंगे। इस माैके पर पत्रकार सुमित गुप्ता उमाकांत विश्वकर्मा, अख्तर जमील, भगवान राघवेंद्र कुमार गौतम के साथ अन्य लाेग भी उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *