Saturday, May 4, 2024
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

माता वैष्णो देवी धाम की राह होगी आसान, रेलवे ने वाराणसी से कटरा के लिए चलाई विशेष ट्रेन…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

वाराणसी। होली की छुट्टियों के बीच रेलवे प्रशासन ने माता वैष्णो देवी के भक्तों को सौगात दी है। वाराणसी और माता वैष्णो देवी धाम कटरा के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के अनुसार गाड़ी संख्या 04212/04211 वाराणसी.माता वैष्णो देवी कटड़ा विशेष ट्रेन कुल चार फेरे लगाएगी।

कटरा.वाराणसी स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या.04212 माता वैष्णो देवी कटरा.वाराणसी स्पेशल ट्रेन दस मार्च और 13 मार्च को वाराणसी से रात्रि 9ः30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 11ः35 बजे माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। वापसी में 04211 वाराणसी.माता वैष्णो देवी कटरा विशेष ट्रेन नौ मार्च और 12 मार्च को कटरा से शाम 4ः15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 6ः30 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

इस ट्रेन में वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बे लगाए गए हैं। ट्रेन उधमपुर, जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, प्रतापगढ़ स्टेशनों पर ठहराव लेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *