चकिया के इस सभासद ने केंद्रीय मंत्री से किया यह बड़ी मांग, सौंपा ज्ञापन……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
चकिया, चंदौली। चकिया की सबसे बड़ी समस्या इंटर पास छात्रों को बीएससी व बी-काम में शिक्षा प्राप्त करने के लिए वाराणसी या धानापुर जाना पड़ता है।
[ays_poll id=29जिसकों देखते हुए आदर्श नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर 9 के सभासद वैभव मिश्रा ने आज स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में पीएम केयर फंड से लगे आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे भारत सरकार के केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री चंदौली के सांसद डा. महेन्द्र नाथ पांडेय को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि नक्सल प्रभावित तहसील नौगढ़ व चकिया के बीच में किसी भी राजकीय कालेज में बीएसी, बी-काम, एमएसी व एम-काम की कक्षाएं नहीं चल रही है। चकिया तहसील मुख्यालय पर स्थित साबित्री बाई फूले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों के हित को देखते हुए बीएसी की मान्यता दिलाकर कक्षा शुरु करायें।
Related posts:
कालाकांकर के राजकुमार की प्रेम कहानी ने पैदा कर दी थी भारत, रूस व अमेरिका के रिश्तों में खटास.....
वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों के लिए जरूरी सूचना, इस बार इसके बाद ही खाते में पहुंचेंगे रुपये.......
अतीक की बहन आयशा नूरी ने अदालत में दी आत्मसमर्पण की अर्जी, पुलिस ने नहीं दी आख्या, सुनवाई टली......