भूत भी जानते हैं कौन हैं तेज प्रताप, सेकेंड लालू के सामने जगदानंद, शिवानंद व रामा की क्या औकात…..
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
पटना। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को भले हीं राष्ट्रीय जनता दल की मुख्य धारा से दूर देखा जा रहा है। वे अभी भी पार्टी के बड़े नेताओं को औकात बताने में लगे हुए हैं। पार्टी नेता रामा सिंह के यह कहने पर कि तेज प्रताप रहें या जाएं, फर्क नहीं पड़ता उन्होंने पलटवार किया है कि पार्टी रामा सिंह के पिता की नहीं है। ऐसे कई लोग आरजेडी में आए और ले गए। तेज प्रताप इसके पहले आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी को भी उनकी औकात दिखा चुके हैं। तेज प्रताप के बारे में खास बात यह है कि उनके नाम से तो भूत भी भागते हैं ये नेता क्या हैं। बकौल तेज प्रताप, भूत उनका भाषण सुनने आते हैं। वे भूत से भी नहीं डरते।
Related posts:
बहन अब मैं जीना नहीं चाहता, फोन करके बोला भाई. मैंने जहर खा लिया, कुछ देर में मर जाऊंगा और फिर.....
सांप के काटने पर अस्पताल में तंत्र.मंत्र का खेल, महिला ओझा ने किया अर्धनग्न और फिर करने लगी झाड़.फूं...
तिरंगे में केसरिया नहीं, हरा रंग सबसे ऊपर....स्कूलों में पढ़ाया जा रहा उल्टा पाठ, सरकार मौन...........