Monday, May 6, 2024
बिहार

रसोई गैस उपभोक्ता ध्यान दें… इस तारीख तक E-KYC न कराने पर बंद हो जाएगी सब्सिडी

रफीगंज (औरंगाबाद)। Bihar News: रसोई गैस के उपभोक्ताओं को 31 दिसंबर तक हर हाल में ई-केवाइसी कराना अनिवार्य है। जिनका ई-केवाइसी नहीं होगा उनकी सब्सिडी राशि बंद कर दी जाएगी।

एचपी गैस के संचालक शिवदयाल गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार रसोई गैस से संबंधित योजना जैसे उज्ज्वला के सभी उपभोक्ताओं को एजेंसी में आकर ई-केवाइसी कराना अनिवार्य है। जो नहीं कराएंगे उनकी सब्सिडी बंद कर दी जाएगी।

डीबीटी से जुड़े सभी घरेलू गैस उपभोक्ताओं को अपना बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण कराना होगा, अन्यथा आने वाले दिनों में उन्हें मिलने वाली सब्सिडी से वंचित रहना पड़ सकता है। इसको लेकर भारत सरकार के तेल और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने आवश्यक निर्देश जारी किया है।

वर्तमान में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को एक घरेलू गैस सिलेंडर की खरीदारी पर 372 रुपये की सब्सिडी बैंक खाते में उपलब्ध कराई जाती है। जबकि, सामान्य उपभोक्ताओं को खाते में 72 रुपये प्राप्त होता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *