Sunday, April 28, 2024
बिहार

प्रोफेसर ने शिवलिंग के बारे में कही गलत बात, जेपी विवि के सरकारी कालेज में है तैनाती……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

छपरा। हिंदू प्रतीकों और देवी.देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी का फैशन चल पड़ा है। दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर रतन लाल को ऐसे ही मामले में तत्‍काल जमानत मिल जाने के बाद कुछ लोगों का हौसला ज्‍यादा ही बढ़ गया है। शायद यही वजह है कि अब बिहार के जय प्रकाश विश्‍वविद्यालय की अंगीभूत ईकाई नंदलाल सिंह महाविद्यालय के एक सहायक प्राध्‍यापक ने भी रतन लाल वाला कारनामा दोहरा दिया है। छपरा के जेपी विश्वविद्यालय के अंतर्गत दाउदपुर स्थित इस कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. दिनेश पाल के शिवलिंग के बारे में कथित तौर पर अमर्यादि‍त टिप्‍पणी की थी।

लीची के बीज से की थी शिवलिंग की तुलना

इस मामले में दिनेश पाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोप है कि इस शख्‍स ने शिवलिंग की तुलना लीची के बीज से करते हुए इंटरनेट मीडिया पर पोस्‍ट साझा की थी। एक छात्र नेता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं प्रोफेसर ने भी उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने वाले छात्र नेता के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *