Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

छह फर्जी शिक्षक बर्खास्त, एक ही नाम पर दो जगह पर कर रहे थे काम…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

सिद्धार्थनगर। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में फर्जी प्रणाम पत्र के सहारे कार्य कर रहे छह फर्जी शिक्षकों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है। दस से अधिक और फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त किया जा सकता है। जिसने बारे में रिपोर्ट एसटीएफ को उपलब्ध कराई गई है। इन सभी पर सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिए गए हैं।

यह हुए बर्खास्‍त

विकास खंड बढ़नी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुरहुरिया में तैनात सहायक अध्यापक बृजेश कुमार सिंह पुत्र मार्कण्डेय सिंह निवासी माटी किशुनपुर, लालपुर कानपुर देहात पर फर्जी मार्कशीट के सहारे शिक्षक बनने का आरोप था। विभाग ने इन्हें निलंबित करते हुए पक्ष रखने का अवसर दिया। लेकिन यह उपस्थित नहीं हुए। इसी ब्लाक क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंदवा में कार्यरत फर्जी शिक्षक जय प्रताप पुत्र राधेश्याम निवासी मऊपूर्व मऊधसिंह कानपुर नगर, प्राथमिक विद्यालय नजर गढ़वा में तैनात मोहनलाल पुत्र राम दीन निवासी मटहिया सुकरौली, जनपद बस्ती, पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढेकरहरी खुर्द में कार्यरत मनीष कुमार सिंह पुत्र शम्भू शरण सिंह निवासी मुंडेरा, सोनुघाट जिला देवरिया को बर्खास्त किया गया है।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *