हर रन और विकेट पर लग रहा सट्टा, प्रयागराज से यहां तक सटोरिए सक्रिय……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज। हर सीजन की तरह अबकी भी आइपीएल के पहले मैच से ही करोड़ों रुपये की सट्टेबाजी शुरू है। आइपीएल भले दुबई में चल रहा है। लेकिन सटोरिए प्रयागराज से लेकर प्रतापगढ़ और कौशांबी में भी हर गेंद, रन, विकेट और जीत.हार पर दांव लगा रहे हैं। होटल के कमरों से लेकर किराए के मकान तक में अड्डे हैं जिनकी भनक पुलिस को भी है। लेकिन गिरफ्तारी से ज्यादा जोर अपना हिस्सा लेने पर दिया जा रहा है।
खिलाड़ियों से ज्यादा सटोरियों को था इंतजार
कोरोना काल की वजह से स्थगित हुए आइपीएल के बाकी मैचों की शुरुआत यूएई में 19 सितंबर से हो चुकी है। खिलाड़ियों से ज्यादा आइपीएल के शुरू होने का इंतजार सट्टा खेलाने वाले डब्बा और खेलने वालों को था। सट्टा खेलने वालों ने अपने मोबाइल में क्रिकेट लाइन गुरू ऐप लोड कर रखा है। इस ऐप की खासियत यह है कि जब टीवी की स्क्रीन पर बालर रन अप पर दौड़ता दिखता है। उस समय इस ऐप में उस गेंद पर रन बनने या विकेट गिरने की जानकारी मिल जाती है।