Thursday, April 25, 2024
बिहार

उपचुनाव के महाभारत में अब रावण और विभीषण की इंट्री, इसने कही यह बात……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

पटना। बिहार के दो सीटों कुशेश्‍वरस्‍थान और तारापुर में होने वाला विधानसभा उपचुनाव पूरी तरह से हाइप्रोफाइल बन गया है। एनडीए को छोड़ दें तो महागठबंधन में इन सीटों के लिए पूरी तरह से घमासान मचा है। राजद और कांग्रेस में भिड़ंत के बीच अब लालू परिवार में विवाद तेज हो गया है। स्‍टार प्रचारक की सूची से नाम हटाए जाने के बाद तेजप्रताप ने बगावत करते हुए तारापुर सीट से उम्‍मीदवार की घोषणा कर विवाद को और बड़ा कर दिया है। इस पर जदयू ने खूब चुटकी ली है। कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने भी राजद पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा है कि राजद नेतृत्‍व घमंड में चूर है। लगे हाथ उन्‍होंने तेजप्रताप यादव की सराहना भी कर दी।

रावण और कौरव कैसे उतर गए उपचुनाव में

जदयू प्रवक्‍ता अजय आलोक ने तो रावण और विभीषण का उदाहरण दे दिया है। अजय आलोक ने कहा है कि जिस तरह रावण को कई बार विभीषण ने समझाया कि राम से युद्ध न करे ले‍किन रावण नहीं माना उलटे विभीषण को गर्दन पकड़कर बाहर कर दिया। परिणाम जो हुआ उसे सब जानते हैं। इसी तरह कौरवों को भीष्‍म पितामह ने काफी समझाया। वे भी नहीं माने। नतीजा सामने है। आज भी कुछ ऐसा ही हो रहा है और नजीता सबके सामने है।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *