Tuesday, April 23, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः थाने में दरोगा के साथ अभद्रता का प्रकरण, सपाइयों का आरोप बीजेपी के लोग कर रहे गुंडागर्दी……निकाला जुलूस…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। भाजपा जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में सैयदाराजा थाना परिसर में दरोगा के साथ किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में समाजवादी युवजन सभा कार्यकर्ता ने गुरुवार को जुलूस निकाला इसके साथ ही बिछियां धरनास्थल पर भी प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में युवा सपा नेताओं ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी कीं। साथ ही बीजेपी को लोकतंत्र पर हमला करने वाली पार्टी भी बताया। इस दौरान मौके भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही।

दरअसल सैयदराजा थाना में परिसर में भाजपा जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह की मौजूदगी में भाजपा के कार्यकर्ता द्वारा बावर्दी एक दरोगा के साथ बदतमीजी करने के मामले ने विपक्ष को मौका दे दिया है। गुरुवार को समाजवादी पार्टी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में मुख्यालय पर जुलूस निकाला और बिछिया धरना स्थल पर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमारी सरकार पर उंगलियां उठाने वाले लोग अपने कार्यकर्ता की करतूत भी देख लें। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में थाने के अंदर अब पुलिस कर्मी भी सुरक्षित नहीं है। ऐसे में आम जन कैसे सुरक्षित रहेंगे। सैयदराजा थाने परिसर में घटी घटना घटना यह बताने के लिए काफी है कि भाजपा के लोग गुंडागर्दी पर उतर गए हैं। धरना समाप्त करने के दौरान सपाइयों ने जुलूस निकालकर युवा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।

प्रदर्शन कारियों में लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष सुजीत कन्नौजियाए छात्र सभा जिलाध्यक्ष बाबू लाल यादव व अन्य फ्रंटल के सदस्यों ने सैयदराजा की घटना पर निंदा करते हुए इसके विरोध में जुलूस निकालकर विरोध जताया। लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव सुधाकर कुशवाहा ने आरोप लगाया भाजपा गुंडागर्दी को बढ़ावा दे रही है। लेकिन इसे किसी भी सूरत में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे। लोकतंत्र पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक सपा संघर्ष करेगी। इस दौरान योगेमद्र यादव चकरू, संतोष यादव, मोहम्मद आरिफ, इलियास अहमद, दिलीप पासवान, अरविंद पासवान, मुलायम यादव, प्रवीण कुशवाहा, हनुमान यादव, चंदन पासवान, वीरेंद्र प्रधान, जय प्रकाश यादव आदि उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *