Thursday, May 2, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन सभागार कक्ष में की गई अपराध समीक्षा गोष्ठी, समस्त अधिकारी, थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी को दिए गए आवश्यक दिशा, निर्देश……

चंदौली। डॉ. अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक सदर/आपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारी तथा समस्त थाना/शाखा प्रभारी के साथ पुलिस लाईन स्थित सभागार कक्ष में अपराध गोष्ठी किया गया।

जनसुनवाई को और अधिक प्रभावी बनाने तथा सभी अधिकारी एवं थाना प्रभारी को समय से कार्यालय में उपस्थित रहते हुए लोगों की समस्यायों/शिकायतों को सुनने, थाना स्तर पर कोई भी फरियादी बिना सुनवाई के वापस न जाए, थाने पर रखे आगन्तुक रजिस्टर में सभी का विवरण अपडेट रखने हेतु निर्देशित किया गया।

शिकायतकर्ता को उसके शिकायत से सम्बन्धित रशीद प्रदान की जाए एवं हेल्प डेस्क पर कार्यरत कर्मी द्वारा शिकायतकर्ता से उसके समस्या/शिकायत निस्तारण के विषय में फीडबैक लिया जाए यदि शिकायतकर्ता कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है तो उसकी शिकायत को पुनर्जीवित कर पुनः जांच एवं आवश्यक कार्रवाई की जाए।

आइजीआरएस व जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के डिफाल्टर से पूर्व की स्थिति में समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सभी संबंधित को सख्त निर्देश दिए गए। लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी व पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। टॉप टेन सूची में शामिल अभियुक्तों की सतत निगरानी व उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही व अपराधियों की निगरानी के लिए एक अपराधी एक आरक्षी को नियुक्त कर सतत निगरानी करना सुनिश्चित करें। लुटेरे व पेशेवर अपराधियों का जमानत निरस्त्रीकरण करा गुंड/गैंगस्टर की कार्रवाई करने हेतु सभी थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिए गए।

अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही व पर्वों के दौरान संवेदनशीलता के दृष्टिगत छोटी सी छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया एवं किसी भी परिस्थिति में सार्वजनिक मार्गों पर अवरोध अथवा बाधित कर विरोध प्रदर्शन न होने दिया जाए जिस हेतु आवश्यक प्रभावी कार्रवाई की जाए।

यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं को पीआरवी वाहनों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण हेतु हिदायत दिया गया। लम्बित विवेचनाओं व प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समयबद्ध कराया जाए तथा महिला सम्बंधित अपराधों में संवेदनशील होकर गम्भीरता से त्वरित व प्रभावशाली कार्यवाही के लिए कड़े निर्देश दिए गए।

सभी सम्बंधित को बिना नंबर प्लेट व त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट लगे वाहनों की सघन चेकिंग व चालान की कार्रवाई हेतु सख्त निर्देश दिए गए। समस्त पुलिस बल अनुशासित रहते हुए आमजनमानस के साथ सौम्य व्यवहार व मर्यादित भाषा का प्रयोग करेंगे। महिला हेल्प डेस्क पर प्रतिदिन प्राप्त प्रार्थना पत्रों की ससमय जांच करते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

थानों पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित संज्ञान ले कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करतेध्कराते हुए पीड़ित को न्याय दिलाना सुनिश्चित करें। समस्त थाना प्रभारीगण को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि क्षेत्र में कार्यरत पुलिसकर्मियों को 10 दिवस कर्तव्य निर्वहन के उपरांत एक दिवस अर्थात 24 घंटे का रेस्ट प्रदान किया जाए, इस अवधि में उक्त कर्मी अपने नियुक्ति स्थल पर ही उपस्थित रहेगा। उपरोक्त के साथ ही अन्य महत्वपुर्ण बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा.निर्देश दिये गये।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *