Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

अरे सुनती हो…..कलेक्टर बनकर देश में चमकी है अपनी जागू, घर में मना जश्न……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

फतेहपुर। अरे सुनती हो कलेक्टर बनकर अपनी जागू पूरे देश में चमकी है। शुक्रवार शाम साढ़े पांच जब जागू के आइएएस बनने की खबर उनके ताऊ को मिली तो उनके मुंह से ये बोल फूटे। इसके कुछ देर बाद ही यूपीएसएसी की सिविल सेवा परीक्षा महिला वर्ग में देश की टॉपर जागृति अवस्थी की सफलता पर नसेनिया गांव का हर कोना झूम उठा।

लोग उनके घर की ओर दौड़ पड़े। परिजनों को हर कोई बधाई देता दिखाई पड़ा और एक दूसरे का मुंह मीठा करने की होड़ लग गई। कोई जागृति के पिता की यादें ताजा करने लगा तो कुछ लोग बिटिया के बचपन से लेकर अबतक की मेधा की चर्चाओं में मश्गूल हो गए। जिले भर में अलग अलग जगहों पर रिश्तेदारों और परिचितों में भी जश्न का माहौल बना रहा।

संघ लोक सेवा आयोग यूपीएसएसी की सिविल सेवा परीक्षा में महिला वर्ग की टॉपर और ओवरआल रैकिंग में दूसरे नंबर पर रहीं जागृति अवस्थी के पिता इंटरमीडिएट पास करने के बाद बैचलर्स ऑफ होमियोपैथी मेडिकलक एंड सर्जरी की पढ़ाई के लिए मध्य प्रदेश के छतरपुर चले गए थे। वहां पढ़ाई पूरी करने के बाद वह भोपाल के मेडिकल कालेज में बतौर प्रोफेसर तैनात हैं। खजुहा.अमौली रोड स्थित अमौली ब्लाक के नसेनियां गांव के स्व. महावीर प्रसाद अवस्थी बिंदकी के नेहरू इंटर कालेज में शिक्षक थे। इनके चार बेटों में बड़े योगेश चंद्र अवस्थी भरसवां इंटर कालेज में प्रवक्ता रहे। दूसरे केशव चंद अवस्थी जीआइसी प्रयागराज में प्रवक्ता के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। तीसरे बेटे डा. सुरेशचंद्र अवस्थी होमयोपैथी मेडिकल कालेज भोपाल में प्रोफेसर हैं। जबकि सबसे छोटे अवधेश अवस्थी नसेनिया गांव में तीन बार प्रधान रह चुके हैँ। डा. सुरेश चंद्र अवस्थी जागृति के पिता हैं। जागृति को प्यार से घर के लोग जागू के नाम से बुलाते हैं। जागृति की मां मधुबाला अवस्थी महिर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल छतरपुर में खेल शिक्षिका रह चुकी हैं। इसके बाद परिवार भोपाल में शिफ्ट हो गया। दंपती की संतानों में जागृति सबसे बड़ी हैं। जबकि बेटा सुयश अवस्थी ने नीट पास किया है और एमबीबीएस कर रहे हैं।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *