Wednesday, April 24, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

यूपी में नगर क्षेत्र के सहकारी बैंकों में अब हो सकेंगी मनचाही नियुक्तियां, जानें. भर्ती प्रक्रिया क्या हुआ बदलाव……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। आखिरकार नगर क्षेत्र के सहकारी बैंकों में मनचाही नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले साल ही भर्ती के नियमों में बदलाव करके आइबीपीएस इंडियन बैंकिंग पर्सनल सेलेक्श्न बोर्ड व टीसीएस टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को इसका जिम्मा सौंपा था। इनमें यूपी में संचालित सभी प्रकार के बैंक शामिल थे। संशोधित आदेश में अब नगर क्षेत्र के सहकारी बैंकों को बाहर कर दिया गया है। बाकी बैंकों में बदले नियम के तहत ही भर्तियां होंगी।

असल में योगी सरकार ने वर्ष 2012 से लेकर 2017 तक की सहकारिता विभाग में हुई नियुक्तियों को सही नहीं माना। कई घोटाले भी सामने आए। इनकी जांच के लिए एसआइटी गठित की गई थी। सरकार ने उत्तर प्रदेश सहकारी समिति अधिनियम में बदलाव भी किया था। बदलाव के संबंध में तत्कालीन प्रमुख सचिव सहकारिता एमवीएस रामीरेड्डी ने 24 अप्रैल 2020 को शासनादेश जारी किया था। उसमें निर्देश था कि सहकारी संस्थागत सेवा मंडल सीधी भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी बैंक, जिला सहकारी बैंकों, सहकारी ग्रामीण विकास बैंकों और नगरीय सहकारी बैंकों से अधियाचन प्राप्त करेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *