Friday, April 19, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

करंट से इतने मजदूरों की मौत, सीमेंट फैक्‍ट्री के गेट पर शव रखकर लगाया जाम……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

अलीगढ़। उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के जवां क्षेत्र के पास शुक्रवार को जेके सीमेंट फैक्‍ट्री का ट्रक एक बिजली के पोल से टकरा गया। इस हादसे में बिजली के तार टूटकर दो मजदूरों के ऊपर गिर गए।इससे मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो उन्‍होंने जेके सीमेंट फैक्‍ट्री के गेट पर शवों को रखकर जाम लगा दिया और विरोध किया। दोनों मजदूर भाई हैं और ट्रक एवं बड़ी गाड़ियों में काम करते थे। जो अलीगढ़ के जमाल पुर क्षेत्र के बताए जाते हैं। मृतकों के शव जेके सीमेंट फैक्ट्री के गेट पर रखे दिए। मृतक के स्‍वजनों ने मुआवजे के 25. 25 लाख रुपए व परिवार के 2 लोगों को नौकरी व बच्चों की शिक्षा की मांग की है।

ऐसे हुआ हादसा

मृतक आरिफ व अकील पुत्र गण शब्बीर खान दोनों सगे भाई थे। जो हमदर्द नगर जमालपुर के रहने वाले थे। दोनों भाई ट्रक वह बड़े वाहनों मैं गिरी सिंग का काम करते थे। दोनों भाई सुबह जेके सीमेंट फैक्ट्री से पहले बैंक के सामने खड़े हुए थे। सीमेंट के एक ट्रक द्वारा गाड़ी बैक करने पर 11,000 वोल्टेज के विद्युत पोल से जा टकराई जिसमें विद्युत पोल गिरने से बिजली के तार टूट कर गिर गए। जो दोनों भाइयों के ऊपर जा गिरे। दोनों की ही मौके पर झुलस कर मौत हो गई । गनीमत रही कि आसपास के दुकानदारों ने विद्युत विभाग को फोन करके लाइन को कटवा दिया। वरना वहां पर खड़े दर्जनों लोग दुर्घटना का शिकार हो सकते थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *