Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया क्षेत्र में यहां अचानक लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

रिपोर्ट-मुकेश जायसवाल

बबुरी, चन्दौली। स्थानीय कस्बे में अज्ञात कारणों से लगी आग से एक वाहन के शोरूम तथा पान की दुकान का लाखों रुपए मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार स्थानीय कस्बे के पेट्रोल पंप के सामने कालिदास त्रिपाठी का फर्स्ट च्वाइस वाहनों का शोरूम है। रोज की तरह मंगलवार की शाम को शोरूम बंद करने के बाद लोग सोने के लिए घर चले गए। बुधवार करीब 6 बजे जब शो रूम के भीतर से धुआं निकलते देखा गया तो सनसनी फैल गयी। भीतर जाकर देखने पर आग ने विकराल रूप ले लिया था। इस संबंध में शो रूम संचालक काली दास त्रिपाठी ने बताया कि आग कैसे लगी ये पता नही चल पाया। क्योंकि उस समय लाइट कटी हुई थी। इस लिए शार्ट सर्किट की भी सम्भावना नही है । आग लगने पर सामने स्थित पेट्रोल पंप से एक्सटिंगयुशर लाकर बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन वह भी फेल हो गया।थक हार कर स्थानीय लोगों की मदद व खुद से पानी डाल कर उसे बुझाना पड़ा।भुक्तभोगी के अनुसार आग से लाखों की क्षति हुई है। जिनमें मेज , कुर्सी, 3 कम्प्यूटर, 1 लैपटॉप,2 प्रिंटर, कुछ कपड़े व डॉक्यूमेंट जल कर खाक हो गए। वहीं दूसरी ओर बबुरी कस्बे के सोसाइटी के समीप एक कांफेन्सरी की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगभग 12 बजे रात्रि में आग लग गई । अगल.बगल के लोगों ने दुकान के अंदर से तेज लपटों को उठते देख इस घटना की जानकारी दुकान के मालिक मुन्ना गोड़ को फोन के माध्यम से दी गई। पहुचने पर दुकानदार ने स्थानीय लोगों की मदद से शटर खोलकर आग बुझाने का प्रयास किया । इस दौरान सटर में बिजली का करंट उतरने से लोग आग बुझाने में नाकामयाब रहे । जब तक पावर हाउस से बिजली कटवाई गई तब तक दुकान के अंदर रखे सभी सामान जलकर राख पूरी तरह जल के राख हो गए। भुक्तभोगी मुन्ना गोड़ ने बताया कि महाजन को देने के लिए दुकान के अंदर ₹15 हजार नगद रुपये व हजारों रुपये के सामान जलकर राख हो गए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *