चंदौलीः छात्रों को वितरित किया गया प्रमाण पत्र, मिला ड्रेस किट व टोपी……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
सैयदराजा, चंदौली। प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन योजना के आरपीएल कार्यक्रम के तहत सफल हुए छात्रों को डीपीएमओ अमित कुमार द्वारा अंक व प्रमाण पत्र के साथ ड्रेस किट व टोपी का वितरण किया।
उक्त कार्यक्रम में पंजीकृत छात्रों को फिल्ड सर्वे एनुमुरेटर की ट्रेनिंग दिया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में डीपीएमओ अमित कुमार कौशल विकास विभाग से मौजूद रहें। उन्होंने सभी छात्रों को प्रमाण पत्र व किट वितरित करते हुए शुभ कामनाएं दिए। कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर सभी छात्र अपने आप को आत्म निर्भर बनाते हुए कार्य करें। वहीं संचालन कर रहें दीपक कुमार चौरसिया ने कहा कि आप सभी इतने मजबूत बने कि आप के हौसलों से दूसरों को प्रेरणा मिले। इस अवसर पर सीएससी के जिला प्रबंधक अजय कुमार पांडेय मौजूद रहें।
Related posts:
चंदौली: नौगढ़ सामूहिक विवाह का मामला पहुंचा....., समाज कल्याण निदेशक ने दिए जांच के आदेश..... उपनिदे...
विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने फूका इस सरकार का पुतला........सरकार दोषियों के खिलाफ घुटने टेक दी है....
छात्रा का दुपट्टा खींचने वाले आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, लगी गोली, थाना प्रभारी को किया गया निलंब...