Friday, April 19, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः यहां हुआ चुनावी रंजिश में खूनी संघर्ष, इनके मौजूदगी में चटकीं लाठियां, फोर्स तैनात…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के अवाजापुर गांव में बुधवार को चुनावी रंजिश में दो जातियों के लोग आमने सामने आ गए। दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई और लाठियां चटकीं। मौके पर डायल 112 पुलिस भी मौजूद थी लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश और भारी संख्या के आगे पुलिसकर्मी असहाय नजर आए। मारपीट में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस के साथ ही पीएसी तैनात कर दी गई है।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार अवाजापुर गांव में चुनाव के बाद से ही दो जाति के लोगों के बीच तनाव का माहौल था। गांव के ही एक व्यक्ति ने ग्राम प्रधान पद के हारे हुए उम्मीदवार को देखकर कुछ टिप्पणी कर दी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। आरोप है कि युवकों ने प्रत्याशी की पिटाई कर दी। इसके बाद प्रत्याशी के पक्ष से बड़ी संख्या में लोग लाठी डंडे से लैस होकर आ गए। इस बीच दूसरा पक्ष भी गोलबंद हो गया और दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी। सूचना के बाद डायल 112 पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन ग्रामीणों की अधिक संख्या होने के कारण पुलिसकर्मी असहाय नजर आए। हालांकि पुलिसकमर्मियों ने थाने पर सूचना देकर पुलिस फोर्स भेजने की मांग की। फोर्स पहुंचती इसके पहले ग्रामीणों ने एक दूसरे पर जमकर अपना गुस्सा उतारा। खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए। भारी तनाव को देखते हुए गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है। जबकि पुलिस अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *