Wednesday, April 24, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया बीजेपी MLA ने दिखाया हरी झंडी…….जनता को किया समर्पित,, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा जहां जरुरत पड़ेगा वहां

स्वच्छता अपनाकर बीमारियों से बचे-विधायक  शारदा

सार्वजनिक स्थलों पर मोबाइल टायलेट का किया जायेगा उपयोग

चकिया, चंदौली। पूर्वांचल

केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा लगातार स्वच्छता के प्रति मुहीम चलाई जा रही है। जिससे लोग स्वस्थ्य व स्वच्छ रहें। इसे लेकर जिला प्रशासन सहित तहसील प्रशासन तक के अधिकारी व कर्मचारी भी सतर्क है। स्वच्छता के प्रति बराबर ध्यान बनाए हुए है। गुरुवार को स्थानीय नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 2 मोबाइल टॉयलेट, 1 फॉगिंग मशीन, 50 छोटे डस्टबिन, 4 बड़े डिस्टबिन उपलब्ध कराया गया। जिसका लाभ नगर वासियों समेत बाहर से आए हुए लोगों को मिलेगा। वहीं मोबाइल टायलेट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए विधायक शारद प्रसाद ने मोबाइल टायलेट को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया। विधायक ने कहा कि स्वच्छता से ही आप अपने आप को बीमारियों से बचा सकते हैं। यदि बीमारियों से बचना है तो आप को खुद स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा। चाहे वह सार्वजनिक स्थल हो या फिर आप का घर हो। हर जगह आप के दिलों दिमाग में रहना चाहिए कि स्वच्छता को अपनाकर बीमारियों से बचे और इसके बारे में दूसरों को भी प्रेरित करें।

बताया कि नगर पंचायत कार्यालय को 2 मोबाइल टॉयलेट, 1 फॉगिंग मशीन, 50 छोटे डस्टबिन, 4 बड़े डिस्टबिन उपलब्ध कराया गया है। जिससे नगर में कहीं किसी प्रकार गंदगी न फैल सके। इसके पहले भी स्वच्छता से संबंधित कई सामग्री नगर पंचायत को दिया जा चुका है। इस सभी सुविधाओं को आप अपनाकर गंदगी को दूर भगाने में मदद करें। मोबाइल टायलेट हमेशा सार्वजनिक स्थानों पर लगा रहेगा। जिससे लोगों को खुले में शौच न करना पड़े। मेला, रैली, ब्लाक, तहसील, काली जी मंदिर परिसर समेत अन्य जगहों पर मोबाइल टायलेट का प्रयोग किया जायेगा। जिससे लोगों को शौच करने के लिए भटकना न पड़े।

वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ नगर पंचायत प्रशासक प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि अभी डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी अपना पांव पसार चुकी है। आप लोग इससे सावधान रहें। हमेंशा स्वच्छता पर ध्यान दें, चाहे वह आप का घर हो या अन्य स्थल। कहीं भी किसी प्रकार का गंदगी न फैलाए। गंदगी से बराबर दूर रहें। गंदगी फैलाने वाले लोगों को जागरुक भी करें। जिससे गंदगी न फैल सके। आप अपने आप को स्वच्छता को अपनाकर बीमारियों से बचा सकते हैं। इस दौरान ईओ मेही लाल, सभासद प्रमोद कुशवाहा, मनोज कुमार, राजेश चौहान, मीनू उर्फ शिव कुमार पाठक, रामबाबू सोनकर, राजू सहित नगर पंचायत के अन्य कर्मी मौजूद रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *