Friday, April 19, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया विधानसभा के प्रत्येक गांव में लगाए जाएंगे 2 वालंटियर…….MLA ने कहा गांव – गांव जाकर करेंगे लोगों,, वाराणसी की डाक्टर प्रीति ने कहा

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर  प्रत्येक गांवों में  दो – दो वालंटियर करेंगे लोगों को जागरूक– विधायक शारदा प्रसाद
राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत हुई बैठक
चकिया, चंदौली,, पूर्वांचल पोस्ट
कोरोना की तीसरी सम्भावित लहर को देखते हुए प्रदेश केंद्र सरकार पूरी तरह से अलर्ट हैं। भाजपा द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत लोगों को जागरूक कर रही हैं।
इसी के बीजेपी की ईकाई द्वारा गुरुवार की दोपहर नगर स्थित एक लान में चकिया विधानसभा अन्तर्गत 5 मंडल हेल्थ वालंटियर और चिकित्सकों के साथ बैठक आयोजित किया। जिसमें वाराणसी की चिकित्सक प्रीति ने कोरोना के बचाव लोगों लेकर जागरूक करते टिप्स दिए।
विभिन्न मंडलों के आए वालंटियर को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक शारदा प्रसाद ने कहा कि कोरोना खत्म नहीं हुआ हैं। इसलिए थोड़ी से भी चूक न बरतें । 2 गज की दूरी व मास्क का प्रयोग हमेशा करे। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा निशुल्क कोरोना वैक्सीन गांव – गांव  कैम्प  लगाकर लगाया जा रहा हैं। निर्भीक होकर कोरोना की वैक्सीन लगवाएं और लोगों को इसके प्रति जागरूक करें। प्रतिदिन प्राथमिक व सामुदायिक के अलावा जिला संयुक्त चिकित्सालों में कोरोना के टिके लग रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर हर कोई चिंतित हैं। अधिक से अधिक टीका लगवाकर उसे हारने में सहयोग करें। हमारी पार्टी राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत विधानसभा के 5 मंडल नौगढ़, शहाबगंज, चकिया दक्षिणी, चंदौली पूर्वी के अलावा चकिया मंडल में चिकित्सकों व कार्यकर्ताओं की 5-5 की टीम बनाई गई है। इनके देख-रेख में प्रत्येक गांवों में दो दो वालंटियर नियुक्त किए जायेंगे। जो गांवों में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करेंगे।
वहीं कार्यक्रम संयोजक व भाजपा महामंत्री जितेंद्र पाण्डेय ने कहा कि  गांवों में नियुक्त वालंटियर लोगों को जागरूक करेंगे कि वे निर्भीक होकर कोरोना का टीका लगवाएं। परिवार का कोई भी सदस्य टीके वंचित न हो। कोरोना की तीसरी को देखते हुए भी लोगों को जागरूक करेंगे। वे बताएंगे टीका लगवाने के बाद भी सावधानी बरतें। वे अपनी रिपोर्ट तैयार कर मंडल को भेजेंगे।
इस दौरान बीजेपी व डाक्टर के एन पाण्डेय, डाक्टर प्रीति, डाक्टर कुंदन, वेद प्रकाश पाण्डेय, सुरेश मौर्या, गनेश मौर्या, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि अश्वनी दूबे, नागेश पांडेय, पंकज दूबे, राम जी केशरी, रामबाबू सोनकर, नंद प्रकाश, सत्येंद्र पाण्डेय सहित अन्य कार्यकर्ता व चिकित्सक मौजूद रहें
 ््र््््र्््र््््र््््््र््््र्््र््र्

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *