Friday, April 26, 2024
उत्तर-प्रदेशगोरखपुर

मारपीट के मामले में दो शिक्षक निलंबित, शिक्षामित्र का रोका गया मानदेय….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर। सिद्धार्थनगर जिले के खुनियांव विकास खंड प्राथमिक विद्यालय अगरडीडीह की महिला शिक्षामित्र द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक को चप्पल से पीटने से जुड़े प्रकरण में बीएसए राजेंद्र सिंह ने दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया। शिक्षामित्र का अग्रिम आदेश तक मानदेय बाधित कर दिया गया है। इंटरनेट मीडिया पर कई दिनों से वायरल हो रहे वीडियो से विभाग की हो रही किरकिरी को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह कार्रवाई की है।

प्रधानाध्‍यापक को निलंबित कर बीआरसी भनवापुर से किया गया संबद्ध

वीडियो में महिला शिक्षामित्र से मार खाते हुए दिखते प्रधानाध्यापक को निलंबित कर बीआरसी भनवापुर पर संबद्ध किया गया है। इनके ऊपर महिला शिक्षामित्र से छेड़छाड़ करना व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करना। विभाग की छवि धूमिल करने सहित आरोप लगाए गए हैं।

सहायक अध्‍यापक तेजपाल सिंह को भी किया गया निलंबित

सहायक अध्यापक तेजपाल सिंह को महिला शिक्षामित्र से हुए विवाद का वीडियो बनाना व वायरल करना, उपस्थिति पंजिका पर फर्जी हस्ताक्षर बनाना, प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट करना व साथी अध्यापकों व उच्चाधिकारियों पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाते हुए निलंबित किया गया है। निलंबन के दौरान इन्हें बीआरसी लोटन पर संबद्ध किया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *