Friday, April 26, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः सेक्रेट्री ने मनमानी करते हुए महिला अभ्यर्थी का आवेदन पत्र लेने से किया इंकार, कहा निकल जाओ यहां से……

सहायक पंचायत पद का फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थी लगा रहे हैं चक्कर

एडीओ पंचायत कार्यालय में सहायक पंचायत का फॉर्म जमा करने का नहीं है निर्देश

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटकर्व

रिपोर्ट-राम आशीष भारती

चकिया, चंदौली। शासन द्वारा बेरोजगारों के लिए जहां एक तरफ सौगात देते हुए 58 हजार सहायक पंचायत/एकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर का पद संविदा के रुप में स्वीकृत किया है। जिसके बेरोजगार खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। हर कोई गांव में ही नौकरी पाने के लिए आवेदन कर रहा है। लेकिन विभाग के सचिव द्वारा उन्हें बार-बार चक्कर लगवाकर उनके हौसलों को कमजोर किया जा रहा है।

कुछ ऐसा ही उदहारण स्थानीय विकास खंड पर देखा गया। जहां सेक्रेट्री बड़ी ही मुश्किल से गांव में मिल जाते हैं नहीं तो ब्लाक में बैठक कर अपने कार्यो को करते हैं। महादेवपुर कला गांव की महिला अभ्यर्थी ज्ञानमती देवी आवेदन पत्र भरकर सेक्रेट्री का गांव में पंचायत भवन पर दो दिन से लगातार इंतजार कर रही थी। लेकिन ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद नहीं हुए तो वे अपना फार्म जमा करने के लिए अपने गार्जियन को विकास खंड कार्यालय भेजा। जहां अपने आवास में बैठे सेक्रेट्री अशोक कुमार को फार्म रिसिव करने का निवेदन किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं यहां फार्म रिसिव करने के लिए नहीं बैठा हूं। अपना फार्म डीपीआरओ आफिस या एडीओ पंचायत पंचायत कार्यालय में जमा करों। जिस पर गार्जियन ने कई बार निवेदन किया इसके बाद सेक्रेट्री अशोक कुमार ने कहा कि मैं जितना कह रहा हूं उतना ही सुनो और रुम से बाहर निकलो। गार्जियन ने बताया कि हमने सेक्रेट्री से यहां तक कहा कि निर्देश है कि फार्म ग्राम पंचायत, विकास खंड, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं। तो आप क्यों नहीं ले सकते हैं। जिस पर मूझे कमरे से भगा दिया गया। मैं अपनी आपबिती एडीओ पंचायत को सुनाई। एडीओ पंचायत द्वारा फार्म रिसिव कराया गया। लेकिन सेक्रेट्री द्वारा महिला अभ्यर्भी के गार्जियन से ऐसा व्यवहार करना गलत है। ऐसे ही दूर दराज से आने वाले गांव वाले बेरोजगारों से व्यवहार करते होंगे। उच्चाधिकारी मामले को संज्ञान में लें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *