Friday, April 19, 2024
नई दिल्ली

चार्ज नहीं ले पाईं महिला आईएएस, अधिकारी ट्रांसफर होकर पहुंचीं तो जूनियर ने संभाल लिया था डीएम का पद…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में एक महिला आईएएस का ट्रांसफर हुआ। जब वह चार्ज लेने पहुंचीं तो तत्कालीन कलेक्टर ने उन्हें चार्ज देने के बजाए जूनियर को चार्ज दे दिया। मामला यहां के मराठवाड़ा क्षेत्र के प्रभानी जिले का है और इसमें राजनीतिक हस्तक्षेप की बात सामने आ रही है। सोमवार को स्थानीय भाजपा विधायक ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि शिवसेना को याद रखना चाहिए कि यहां के लोग भी उनकी पार्टी को समर्थन देते हैं। वहीं एक सामाजिक संगठन ने आईएएस अचल गोयल को तत्काल प्रभार दिए जाने के पक्ष में विरोध प्रदर्शन भी किया। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार का नेतृत्व शिवसेना ही कर रही है। गौरतलब है कि प्रभानी के सांसद शिवसेना से ताल्लुक रखते हैं। वहीं जिले के प्रभारी मंत्री नवाब मलिक एनसीपी से हैं।

1212
चकिया के बीजेपी विधायक शारदा प्रसाद द्वारा किए गये कार्यों से क्या आप संतुष्ट हैं!

स्थानीय लोगों में है विरोध
इस बारे में जागृत नागरिक अघाड़ी के अध्यक्ष मधुर क्षीरसागर ने बताया, अभी तक प्रभानी में दीपक मुगलीकर कलेक्टर थे। 31 जुलाई को मुगलीकर को रिटायर होना था। इलाके के सभी लोग बेहद उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे थे कि प्रभानी का नया डीएम कौन होगा। इस बीच हमें पता चला कि आईएएस अफसर अचल गोयल की पोस्टिंग यहां पर हो रही है। इस बाबत अखबार में समाचार भी प्रकाशित हुआ। गोयल तय समय से पहले प्रभानी पहुंच भी गई थीं। लेकिन 31 जुलाई को प्रदेश सरकार ने दीपक मुगलीकर से अचल गोयल के बजाए एडिशनल कलेक्टर राजेश कटकर को प्रभार देने को कह दिया। मधुर बताते हैं कि इसके पीछे कुछ राजनेताओं का हाथ है। वह कहते हैं कि जो भी हुआ वह शर्मनाक है। एक तरफ प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है। वहीं दूसरी तरफ महिला अधिकारियों के साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *