Thursday, April 25, 2024
नई दिल्ली

7 रुपए का रोजना निवेश बुढ़ापे में दिलाएगा 5000 रुपए मंथली पेंशन, केंद्र सरकार की इस योजना के सभी हैं मुरीद…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

1212
चकिया के बीजेपी विधायक शारदा प्रसाद द्वारा किए गये कार्यों से क्या आप संतुष्ट हैं!

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भी लोगों के बुढ़ापे का ऐसा इंतजाम किया है जो लोगों में काफी लोकप्रिय हो रहा है। बेहद कम निवेश पर 60 साल बाद हर माह बेहतर रिटर्न वाली अटल पेंशन योजना के हितग्राहियों की संख्या में दिनों दिन भारी इजाफा हो रहा है। इस योजना की खास बात ये है कि थोड़े.थोड़े निवेश से आर्थिक भार भी नहीं आता है और बुढ़ापे में मिलने वाली पेंशन से जीने का अंदाज बदल जाता है।

ये योजना सुरक्षित और गारंटी वाली है। इस योजना की सबसे खास बात ये है कि यदि पेंशन लेने वाले की डेथ हो जाती है तो उसकी नॉमिनी को ये पेंशन आजीवन मिलता रहता है। इस योजना का लाभ पति.पत्नी दोनों ले सकते हैं। ऐसे में दोनों यदि हर रोज 14 रुपए का निवेश करते हैं तो 60 साल बाद दोनों को 5000.5000 मंथली पेंशन मिलेगी। यानी आपको महीने की 10 हजार रुपए पेंशन के रूप में मिलेंगे। अटल पेंशन योजना का लाभ लेकर पति.पत्नी 1 लाख 20 हजार वार्षिक पेंशन पा सकते हैं। पेंशन की राशि प्रीमियम पर डिपेंड करती है। पेंशन की मिनिमम राशि 1000 रुपए और अधिकतम 5000 रुपए महीने तय की गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *