Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

रनिंग रूम में ट्रेन चालक ने मह‍िला कर्मी के साथ की छेड़खानी, रेल प्रशासन ने आरोप‍ित को क‍िया न‍िलंब‍ित……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

मुरादाबाद। रनिंग रूम में ट्रेन चालक ने चपरासी से छेड़खानी कर दी। डीआरएम आफिस के महिलाओं ने प्रवर मंडल यांत्रिक अभियंता ओएंडएफ कमरे के बाहर प्रदर्शन किया। मंडल रेल प्रशासन ने आरोपित चालक को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच करने का आदेश दिया है।

शुक्रवार को लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली एसी एक्सप्रेस के चालक पीसी शुक्ला रोजा मुख्यालय ट्रेन लेकर मुरादाबाद पहुंचे। ड्यूटी समाप्त करने के बाद चालक विश्राम करने के ल‍िए लोको रनिंग रूम में पहुंचा। तभी वहां तैनात रेलवे की महिला चपरासी ने शोर मचाना शुरू कर दिया है। वहां ठहरे अन्य चालक बाहर आ गए। महिला ने चालक पीसी शुक्ला पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया और स्टेशन अधीक्षक समेत अन्य से शिकायत की लेकिन इस मामले को दबाने का प्रयास शुरू किया। जबकि चालक पीसी शुक्ला ने महिला चपरासी के आरोप को गलत बताया और कहां क‍ि उसे फंसाने की साजिश की जा रही है। जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो महिला चपरासी इस मामले को लेकर डीआरएम आफिस के महिला कर्मियों के पास पहुंच गई। इसके बाद तो डीआरएम आफिस की महिलाएं एकत्रित हो गई और प्रवर मंडल यांत्रिक अभियंता ओ एंड एफ के कमरे के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। महिलाओं का प्रदर्शन के बाद रेलवे अफसरों में खलबली मच गई। अधिकारियों के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी महिला शांत हुई। बता दें कि चालक के विश्राम के बने रनिंग रूम का संचालन ठेकेदार द्वारा कराया जाता था। ठेका समाप्त हो जाने के बाद यहां सफाई खाना बनाने के लिए रेलवे कर्मियों को तैनात कर दिया है। अभी तक रेल प्रशासन द्वारा रनिंग रूम का ठेका पर देने की कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं नरमू के मंडल मंत्री राजेश चौबे ने बताया कि रनिंग रूम में अकेले महिला कर्मचारी की ड्यूटी लगाने का विरोध कर चुके हैं। उसके बाद भी महिला कर्मचारी को तैनात किया गया है। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि रनिंग रूम में महिला कर्मचारी से छेड़खानी करने वाले आरोपित ट्रेन चालक पीसी शुक्ला को निलंबित कर दिया है। इस मामले की जांच करने के आदेश द‍िए गए हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *