Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया में यहां गैस सिलेंडर लेकर इस नेता ने किया प्रदर्शन, कहा महंगाई की बोझ लादकर आम जनता को मारने पर तुली हैं वर्तमान सरकार……

गैस सिलेंडर लेकर गांधी पार्क तिराहे पर किया प्रदर्शन

चकिया, चंदौली। ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ एसकेएम के आह्वान पर गुरुवार को गांधी पार्क तिराहे पर खाली गैस सिलेंडर लेकर मजदूर किसान मंच व अखिल भारतीय किसान सभा ने प्रदर्शन किया। जिसमें डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतों को आधा करें। तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करें और सभी वस्तुओं के लिए एक एमएसपी गारंटी कानून लागू करें आदि जैसे संदेश लिखे थे। नेता अजय राय ने कहा कि भारत में आज डीजल और पेट्रोल की कीमत लगभग 100 रुपये प्रति लीटर है। आम नागरिकों द्वारा भुगतान किए जा रहे ईंधन की कीमतों का 65 प्रतिशत कर के रूप में सरकार को जाता है। भारत में ईंधन की कीमतें अभी श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल जैसे हमारे पड़ोसी देशों सहित अन्य देशों की तुलना में काफी अधिक हैं। सच्चाई यह है कि विमानन ईंधन उस ईंधन से सस्ता है जिसका उपयोग किसानों जैसे आम उपभोक्ता करता है। नागरिक इस बोझ को सहन करना जारी नहीं रख सकते हैं। कहा कि महंगाई की बोझ लादकर आम जनता को मारने पर तुली हैं वर्तमान सरकार। इस दौरान मजदूर किसान मंच के नेता अजय राय, अखिल भारतीय किसान सभा जिला अध्यक्ष परमानन्द कुशवाहा, मंत्री लालचंद यादव, संगठन मंत्री राम अबध सिंह, किसान नेता रामनिवास पाण्डेय, राम अचल यादव, अमर बहादुर चौहान, भृगनाथ विश्वकर्मा, बेचई कुशवाहा, संतोष चौहान, मनोज चौहान, तबरेज़ आलम, सुनील कुमार सहित कई लोग शामिल रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *