Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली एसपी ने थाने का किया औचक निरीक्षण, परिसर में बांटे गरीब असहायों को……..

चंदौली पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार ने जनपद के सैयदराजा थाने का  शाम को औचक निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनसुनवाई रजिस्टर, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस आफिस, मालखाना, बैरक, मेस, शौचालय, हवालात को चेक किया गया और मौके पर मातहतों को कई निर्देश दिये गये।

थाना परिसर में खडी वाहनों को जिला अधिकारी द्वारा आवंटित भूमि डंम्पिग यार्ड नौबतपुर में स्थानान्तरित किया जा रहा है, जिससे परिसर थाना में आगुन्तक जनता के लिए साफ सुथरा वातावरण मिल सके और थाने पर नियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों के वेलफेयर के लिए लॉन, बैटमिंटन खेलने के लिए ग्राउंड, स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।थाना परिसर में निर्माणाधीन खेल-कूद परिसर और अन्य निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया गया और मौके पर थाना परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया।

थाना कार्यालय में सभी अभिलेखों का अवलोकन किया गया और जनसुनवाई रजिस्टर को चेक किया गया। थाना परिसर में खड़े वाहनों को अपराध शीर्षकवार खड़ी कर नियमानुसार निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया गया। मालखाने का निरीक्षण कर मालखाना मुहर्रिर को माल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही थाना समाधान दिवस पर जनता की शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके पहले नौबतपुर कस्बे में पैदल गश्त करके लोगों को संदेश देने की कोशिश की गयी। औचक निरीक्षण के पूर्व पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ अनिल कुमार,  सीओ  सदर रामवीर सिंह , थाना प्रभारी  सैयदराजा मय पुलिस फोर्स द्वारा चेक पोस्ट नौबतपुर , कस्बा,बिहार बार्डर तक तथा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में चेकिंग एवं पैदल गश्त किया गया।   इसके अलावा थाना सैयदराजा में गरीब और जरुरतमंदों को कम्बल वितरित किया गया। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ अनिल कुमार द्वारा आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित होकर गरीब व बेसहारा महिला व पुरूषों को कम्बल प्रदान किया गया

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *