Friday, April 26, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

ईट भट्ठे पर शराब के सेवन से मजदूर की मौत पर भट्ठा मालिक व मुनीम को होगी जेल…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

अलीगढ़। जवां के रोहिरा व अकराबाद के कल्यानपुर रानी में ईंट भट्ठों पर जहरीली शराब पीने से करीब एक दर्जन से अधिक मजदूरों की मौत हो चुकी है। जिसको लेकर शनिवार को एसडीएम प्रवीण यादव व तहसीलदार संतोष कुमार ने तहसील क्षेत्र के विभिन्न ईंट भट्ठों पर जाकर मजदूरों को शराब का सेवन न करने की अपील की।

शराब का सेवन न करने की अपील

एसडीएम ने चंडौस इंस्पेक्टर विनोद कुमार के साथ रेसरा, जामनका, रामपुर.शाहपुर, थानपुर.खानपुर आदि गांवों स्थित ईट भट्टों पर निरीक्षण किया। वहीं तहसीलदार ने बलबंत नगलिया, कटरा, ओगर, पला सल्लू, जखौता, कलुवा आदि स्थानों पर मौजूद ईंट भट्ठों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि कोई भी बाहरी व्यक्ति भट्ठे पर शराब बेचने आए तो उसको बिल्कुल न खरीदें, क्योंकि वह शराब जहरीली हो सकती है। ऐसे व्यक्ति की सूचना तत्काल थाना पुलिस व तहसील प्रशासन को दें। किसी भी स्थान पर लावारिस पड़ी शराब को बिल्कुल भी न पिएं, उससे आपकी जान को खतरा हो सकता है। उन्होंने मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि फिलहाल वह शराब का सेवन कतई न करें। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यदि किसी भी ईट भट्ठे पर शराब का सेवन करने से किसी मजदूर की तबीयत खराब होती है। या मृत्यु होती है तो संबंधित भट्ठा मालिक व मुनीम के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *