Thursday, May 2, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः छठ पूजा स्थल शाम होते ही जगमगा उठे, विधायक, समाजसेविका, सांसद प्रतिनिधि ने किया उद्दघाटन…..दिखाया जा रहा है बड़े स्कीन पर वर्ल्ड कप का फाइनल मैच….

चकिया, चंदौली। छठ पूजा पर्व रविवार को काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संतान की दीर्घायु और परिवार की खुशहाली की कामना के साथ महिलाओं ने छठ पूजा स्थलों पर विधि, विधान के साथ छठ मइया की पूजा, अर्चना की। पूजा स्थलों पर बने कृत्रिम घाट के पानी में खड़े होकर डूबते हुए सूर्य देव को अ‌र्घ्य दिया। उधर, छठ पूजा की तैयारियों के चलते बाजारों में भी पूरे दिन काफी रौनक रही। लोगों ने छठ पूजा के लिए पूजन सामग्री, सब्जी, मौसमी फल आदि की जमकर खरीदारी की।

बतादें कि छठ पर्व नगर में काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इसके लिए पिछले कई दिनों से पूजा स्थलों पर तैयारियां चल रही थीं। नगर में मां काली जी मंदिर पोखरा व रानी की बाउली पोखरा सहित कई स्थानों पर बने पूजा स्थलों को बिजली की रंग, बिरंगी झालरों से काफी खूबसूरत ढंग से सजाया गया है।

इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सिकंदरपुर, शिकारगंज, मुरारपुर छठ पूजा स्थल रंग, बिरंगी झालरों से सजाया गया। छठ मइया के पूजा स्थलों के साथ ही इनको जाने वाले मार्ग शाम होते ही बिजली की रंग, बिरंगी झालरों की रोशनी से जगमगा उठे।

वहीं मां काली जी पोखरा पर दो समितियों द्वारा सहायतार्थ शिविर लगाया था। जहां मां काली सेवा समिति का उद्दघाटन विधायक कैलाश आचार्य, डा. गीता शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि सोनभद्र चंदप्रकाश कोल ने फीता काटकर किया। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवान पूरे परिसर में चक्रमण करते रहें। वहीं नगर के विभिन्न चट्टी चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात रहें। मां काली जी पोखरे में भी महिला कास्टेबल व पुलिस के जवान नाव से चक्रमण करते देखे गये। वहीं मंदिर परिसर में बड़े स्कीन पर वर्ल्ड कप के फाइलन मुकबाले को भी दिखाया जा रहा है।

इस दौरान विधायक कैलाश आचार्य, पूर्व विधायक शारदा प्रसाद, समाजसेविका डाक्टर गीता शुक्ला, जिलाध्यक्ष काशी नाथ सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, शिवरतन गुप्ता, अध्यक्ष मां काली सेवा समिति गुरुदेव चौहान, लोहा चौहान, डाक्टर प्रदीप मौर्या, डाक्टर कुंदन गोंड, संजय चौहान, प्रधान अरबिंद गुप्ता, शुभम मोदनवाल शामिल रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *