Sunday, May 5, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया में 191 युवाओं को मिला जाब का आफर , सीडीओ, एसडीएम, विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष ने रोजगार मेला का किया शुभारंभ, दिल्ली, गुजरात, हरियाना, बैंग्लोर, भोपाल, तमिलनांडु सहित अन्य स्थानों से 20 कंपनियों ने की सिरकत

चकिया, चंदौली। नगर से सटे मुहम्मदाबाद स्थित समन्यु महिला महाविद्यालय के परिसर में डीएम निखिल टी. फुडे की पहल व मिशन निर्देशक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के निर्देश पर एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विधायक कैलाश आचार्य, सीडीओ सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, एसडीएम कुंदन राज कपूर व भाजपा जिलाध्यक्ष काशी नाथ सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। मेले में 468 शिक्षित बेरोजगारों ने भाग लिया। जिसमें विभिन्न प्रदेशों से आये लगभग 20 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार कर 191 युवाओं को जाब आफर किया।

शुभारंभ करने के दौरान क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि हमारी सरकार युवाओं के विकास के लिए हर संभव कदम उठा रही है। युवा कैसे आत्मनिर्भर बने इसके लिए अनेक योजनाएं भी चला रही है। समय-समय पर रोजगार मेला का भी आयोजन करके शिक्षित युवाओं को विभिन्न कंपनियों में नौकरी भी दिला रही है। जिससे युवाक आत्मनिर्भर बनते हुए अपने व अपने परिवार को भरण पोषण कर सके।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय की पहल व मिशन निर्देशक यूपी कौशल विकास मिशन के निर्देश पर जनपद के सभी नौ विकास खंडों में तिथिवार ब्लाक स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। सभी शिक्षित युवक मेले में पहुंचकर इसका लाभ उठाएं। जिला प्रशासन की यह महत्वपूर्ण पहल है। जिससे जनपद के सुदुर क्षेत्र में युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त हो सके।

रोजगार मेले में मुख्य रुप से टाटा मोटर्स गुजरात, बंधन बैंक, उत्कर्ष बैंक, अमेजान गुजरात, विस्ट्रान, एलआईसी, नौ भारत फर्टिलाईजर, एसबीआई लाईफ सहित 20 कंपनियों के प्रतिनिधि पहुंचकर 468 बेरोजगारों को साक्षात्कार किया। जिसमें 191 को जाब आफर प्रदान किया गया। 67 अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की ओर से जाब आफर प्रदान किया गया।

इस दौरान जिला सेवायोजन अधिकारी गिरेज कुमार गुप्ता, समन्यु महिला महाविद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र द्विवेदी, आनंद कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार श्रीवास्तव, शशिकांत द्विवेदी, रोशन द्विवेदी, विवेक द्विवेदी, कैलाश प्रसाद जायसवाल सहित अन्य शिक्षित बेरोजगार मौजूद रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *