Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

बेहद जहरीली हुई देशी शराब के सेवन से अब तक 53 की मौत…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

अलीगढ़। देश की सर्वाधिक जनसंख्या वाले शहरों में 53वें नम्बर पर स्थापित अलीगढ़ में देशी शराब का कहर जमकर बरपा है। यहां पर देशी शराब के सेवन से गुरुवार रात से शुरू हुआ मौत का सिलसिला रविवार सुबह तक जारी है। अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि जिला अस्पताल में भर्ती एक दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

अलीगढ़ में देशी शराब मौत की मदिरा साबित हुई है। देशी शराब के सेवन से यहां पर अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि प्रशासन के आंकड़े की सुई 25 पर टिकी हुई है। चार शवों का बिना पोस्टमार्टम अंतिम संस्कार किया गया है। स्वजन का दावा है कि जहरीली शराब पीने से ही इन चार लोगों की मौत हुई है। इस प्रकरण में शनिवार को जिला पंचायत सदस्य सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। छह लोगों को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है। सर्वाधिक मौतों वाले लोधा क्षेत्र के थाना प्रभारी अभय कुमार शर्मा को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। पूरे प्रकरण की जांच एसपी क्राइम राजेश श्रीवास्तव को सौंपी गई है। 50 हजार के इनामी शराब माफिया ऋषि शर्मा की पत्नी जिला पंचायत सदस्य रेनू शर्मा और भाई कपिल शर्मा को गिरफ्तार किया है।

अलीगढ़ में गुरुवार शाम को लोधा के करसुआ खैर के अंडला व जवां के छेरत में लोगों ने अलग.अलग ठेकों से देसी शराब खरीदी थी। शराब पीने के बाद रात में लोगों की हालत बिगड़ी और मौतों का सिलसिला शुरू हो गया। शुक्रवार रात तक 27 लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे में प्रशासन ने देसी शराब के ठेकों को बंद करने के आदेश दिए। दावा भी किया कि अब कहीं शराब नहीं बिक रही है। इसके बावजूद पिसावा के शादीपुर व जट्टारी में लोगों ने शराब खरीदी। इन सभी ने रात में शराब पी जिससे शनिवार सुबह शादीपुर में छह लोगों की मौत हो गई। इन सभी के स्वजन ने चार शवों का बिना पोस्टमार्टम ही अंतिम संस्कार कर दिया। लोधा में 11, खैर में दो, जवां में दो, टप्पल में चार, गभाना में तीन व पिसावा में दो मौतें हुई हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *