Friday, April 19, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः सभासदों ने नगर पंचायत के प्रशासक को सौंपा पत्र, कार्यप्रणाली से असंतुष्ट व नाराज होकर लिया निर्णय….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। स्थानीय नगर पंचायत चकिया के सभासदों ने गुरुवार को नगर पंचायत के कार्यप्रणाली से असंतुष्ट व नाराज होकर अधिकार व सम्मान के साथ ही जनता की समस्याओं को उठाने के बावजूद पूरा न होने पर एसडीएमध्प्रशासक अजय मिश्रा के नाम संबोधित पत्र नगर पंचायत कार्यालय में जाकर कर्मचारी गुलाब मौर्या को को रिसीव कराया। साथ ही कहा कि अगर जल्द ही इन सवालों का जबाब नहीं मिला और कार्यप्रणानी में सुधार नहीं किया गया तो हम लोग पूरे मामले को एडीएम के समक्ष जाकर रखेंगें
सभासदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हम अपने वार्ड के प्रतिनिधि होने के नाते बिजली, पानी, सफाई, खडंजा निर्माण सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए दिन रात लगे रहते हैं। फिर भी नगर पंचायत द्वारा हमारी छोटी.छोटी समस्याओं को कहने व पत्र देने के बावजूद निस्तारण नहीं किया जाता है। जिसकी वजह से इस कोरोना संकट में भी हमारे विभिन्न वार्ड में जगह.जगह अंधेरा रहता हैं। गंदे पानी के वजह से घर.घर के लोग डायरिया से ग्रसित हो रहें है। यहीं नहीं गंदगी का अंबार है। प्रशासक को यह भी अवगत कराया कि नालियों से शील्ट न निकाले जाने से मच्छरों का आतंक बढ़ गया है। ठेकेदारों द्वारा जो भी निर्माण किया गया वह मानक के विपरीत बने नालियों व ढक्कन जो तीन व चार महीने में ही क्षतिग्रस्त हो गए हैं। शिकायत के बावजूद कोई नहीं सूनता। वहीं सभासदों ने 10 सवालों को भी पत्र में रखा। सवाल पूछते हुए विभिन्न आय व्यय मांगे। इस दौरान सभासद मीना विश्वकर्मा, राजेश चैहान, संदीप मौर्या, अनिल केशरी, सहनवाज, अमरदीप मोदनवाल सहित अन्य मौजूद रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *