Wednesday, May 8, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

8 मजदूरों की मौत…भीषण सड़क हादसा में गई सभी की जान; एक ही जिले के थे सभी….

ऊधमपुर/पटना। Jammu Kashmir Accident News: जम्मू-कश्मीर के रामबन में तेज गति और ओवरलोडिंग फिर बड़े सड़क हादसे का कारण बनी। प्रवासी मजदूरों को लेकर जम्मू से श्रीनगर जा रहा वाहन रामबन में राष्ट्रीय राजमार्ग से करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक समेत 10 की मौत हो गई।

दुर्गम क्षेत्र में बारिश के बीच आठ घंटे चले अभियान के बाद शवों को खाई से बाहर निकाला जा सका। मृतकों में आठ बिहार, एक उत्तर प्रदेश और एक जम्मू निवासी चालक हैं। मृतकों में अधिकतर आपस में रिश्तेदार हैं, जो मजदूरी के लिए श्रीनगर जा रहे थे।

पश्चिम चंपारण के थे सभी मृतक (Paschim Champaran News)

मृतकों में पश्चिमी चंपारण के अवधेश बिन, बेलास बिन, इंद्रजीत बिन, बिपिन मुखिया, राज कुमार बिन, हरि बिनपुक्ष चन्नर बिन, राजू कुमार और राजन मुखिया शामिल हैं।

वाहन में आठ लोगों के बैठने की क्षमता थी, लेकिन 10 लोग सवार थे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा व केंद्रीय राज्यमंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। पीएम राहत कोष से मृतकों के स्वजन को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *