Friday, April 26, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः अभी-अभी आया चकिया के इन 6 गांवों का परिणाम, यह गांव था अतिसंवेदनशील……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। रविवार को नगर स्थित सावित्री बाई फूले राजकीय स्नातकोत्त महाविद्यालय में वोटों की सुबह 8 बजे से काउंटिंग चल रही है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के बीच भारी पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई है। वहीं विकास खंड अंतिसंवेदनशील पिपरियां गांव की वोटों की गिनती शुरु होई। जिसमें रेखा देवी ने 894 वोट प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी अनिल को 201 मतों से पराजित किया। वहीं इंद्रपुरवां गांव में लक्ष्मन ने 184 मत पाकर कांता को 39 मतों से पराजित किया। वहीं अमरा में राजेश विंद 956 मत प्राप्त किए। वहीं प्रतिद्वंदी पूजा 606 मत प्राप्त की। इस प्रकार 350 मतों से राजेश बिंद विजई हुए। डहिया में राकेश ने 274 मत प्राप्त किए वहीं उनके प्रतिद्वंदी अशोक ने 257 मत प्राप्त किए। दाउदपुर में अरुन 450 मत प्राप्त किए। कमला यादव 211 मत प्राप्त किए। इस प्रकार 239 मतों से अरुन ने पराजित किया। करवदिया में बलवंत 745 मत वहीं निर्वतमान प्रधान रामकृष्ण देवगौंड़ा 415 मत प्राप्त किए। इस प्रकार बलवंत ने 330 मतों से विजय हासिल किए। बाकी अपडेट की प्रतिक्षा करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *