Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

इतने सहायक शिक्षक की भर्ती के सारे अवरोध हटे, रिक्त पदों पर इस दिन को जारी होगा नियुक्ति पत्र…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। गहन तथा जटिल प्रक्रिया के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने सहायक अध्यापक के 69000 पदों पर भर्ती में सारे अवरोध को दूर कर लिया है। प्रदेश में खाली पदों की मेरिट लिस्ट 26 जून को जारी होगी। इसके बाद 30 जून को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के सारे अवरोध को हटाने में सफलता प्राप्त की है। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में नियुक्ति की उम्मीद संजोए दावेदारों के लिए खुशखबरी है। 69000 सहायक अध्यापक भर्ती की तीसरे चरण की काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी हो गया है। करीब पांच हजार रिक्त पदों पर अर्ह अभ्यॢथयों को नियुक्ति पत्र 30 जून को मिलेगा। अभ्यर्थी लंबे समय से काउंसिलिंग का इंतजार कर रहे थे और पिछले दिनों परिषद मुख्यालय के सामने प्रदर्शन भी किया था। भर्ती प्रक्रिया पर अब तेजी से काम हो रहा है। चयन तथा जनपद आवंटन प्रक्रिया ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूरी होगी। आवंटन सूची का प्रकाशन 26 जून को होगा। इसके बाद अभिलेखों का परीक्षण 28 से 29 जून को होगा। 30 जून को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। रिक्त पदों पर इसी माह प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 69000 सहायक अध्यापक के खाली पदों के साथ ही अनुसूचित जनजाति के पदों पर तैनाती पाने के पात्र अभ्यर्थियों को 30 जून को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *