Friday, April 19, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः गेहूं खरीद को लेकर डीएम ने क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चन्दौली। जिले में एक अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू हो गई है। गेंहू खरीद पारदर्शी तरीके से किसानों से किया जाय इसे लेकर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने मंडी समिति में स्थापित विपड़न शाखा के दो, मंडी व एफ सी आई के एक एक क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर क्रय केंद्रों पर खरीद किये जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान केंद्रों पर बोरे, छलना, नमी मापक यंत्र, इलेक्ट्रॉनिक कांटे आदि पाए गए। निरीक्षण के दौरान निरीक्षण पंजिका, शिकायत पंजीकरण रजिस्टर एवं समस्त अभिलेखों का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग शत प्रतिशत सुनिश्चित करें। समय.समय पर हाथ को अच्छी तरह धोते रहे के निर्देश दिए। डिप्टी आरएमओ ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कि बताया कि 400 कृषकों द्वारा मंडी समिति में अबतक ऑफ लाइन टोकन लगाया जा चुका है। एवं 93 कृषकों द्वारा ऑनलाइन टोकन प्राप्त किया गया। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक खरीद केंद्र पर बैनर लगाया जाए। जिस पर गेहूं खरीद का मूल्य केंद्र प्रभारी का नाम क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, एसडीएम का नाम व मोबाइल नंबर और खरीद के मानक प्रदर्शित किए जाएं। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 01 अप्रैल 2021 से गेंहूँ खरीद का कार्य प्रारम्भ हो गया है। जिसके अन्तर्गत अभी तक 36 क्रय केन्द्र स्वीकृत किये गये हैं। स्वीकृत क्रय केन्द्रों में विपणन शाखा के 15 पी सी एफ के 19 व मण्डी समिति एवं भारतीय खाद्य निगम के एक.एक क्रय केन्द्र अनुमोदित हैं। गेंहूँ का समर्थन मूल्य शासन द्वारा रू0 1975.00 प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने मौके पर किसान सम्भू सिंह ग्राम परेवा से खरीद संबंधित जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजीतेंद्र नारायण अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार, जिला विपड़न अधिकारी अनुप कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *