Friday, April 26, 2024
आगराउत्तर-प्रदेश

यहां हुआ विस्फोटक हालात, 58 नये केस, एक और मौत…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

आगरा। शहर में लगातार तीसरे दिन कोरोना विस्फोट फिर हुआ है। रविवार दोपहर आई रिपोर्ट में 58 केस की हुई पुष्टि हुई है। वहीं शिवाजी नगर शाहगंज निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गइ है। जिले के बिगड़ते हालात को देखते हुए डीएम प्रभु एन सिंह ने बिना मास्क के घर से ना निकलने की अपील की है।

आगरा में कोरोना वायरस अब कहर बरपाने की स्थिति में है। लोग शुक्रवार को 49 नए केस देखकर ही चौंक रहे थे। दूसरे दिन शनिवार को 68 नए केस रिपोर्ट हुए। साफ शब्‍दों में संकेत ये हैं कि आगरा में हालात अब विस्‍फोटक हो चुके हैं। बाजारों में लोग न मास्‍क पहन रहे हैं और ना ही कहीं शारीरिक दूरी का पालन होता दिख रहा है। सेनेटाइजेशन की तो बात ही मत करिए, नगर निगम निश्चिंत है। जैसी पिछले साल मार्च में सजगता थी। वैसी इस बार बिल्‍कुल नहीं दिख रही। अब कुल संक्रमित 10914 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस बढ़कर अब 268 हो गए हैं। मृतक संख्‍या 179 हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 10467 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। रविवार तक 636626 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। ठीक होने की दर घटकर 95.90 फीसद पर आ चुकी है।

जिला अस्पताल में शुरू नहीं हुआ कोविड वार्ड

कोरोना के केस बढने पर पिछले साल सितंबर में जिला अस्पताल में लेवल टू कोविड वार्ड के लिए बजट जारी किया गया था। इसके बाद कोरोना के केस कम होने लगे। अब कोरोना के केस दोबारा से बढने लगे हैं। 60 से अधिक उम्र के लोगों को अस्पताल में भर्ती किया जाना है। जिला अस्पताल में कोविड वार्ड शुरू न होने से मरीज भर्ती करने में समस्या आ रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *