Tuesday, April 23, 2024
नई दिल्ली

नए दिशानिर्देश जारी, रात इतने बजे से सुबह सात बजे तक रहेगा कर्फ्यू…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है और इसे पहले वाले कोरोना वायरस से भी खतरनाक बताया जा रहा है। बीते 24 घंटे में देश में 93 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। जबकि 513 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ा है। वहीं बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

पूरे महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू
पूरे महाराष्ट्र में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति होगी। रेस्टोरेंट में पार्सल सेवाओं के लिए अनुमति होगी। कार्यालयों के लिए कर्मचारियों को घर से काम करना होगा। जल्द ही विस्तृत एसओपी जारी किए जाएंगे। महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने इसकी जानकारी दी।

कोरोना पर काबू पाने के लिए पीएम मोदी ने दिए पांच मंत्र

कोरोना पर बैठक के दौरान पीएम ने उल्लेख किया कि परीक्षण, ट्रेसिंग, उपचार, सह.उचित व्यवहार और टीकाकरण की रणनीति यदि पूरी गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ लागू की जाए तो यह महामारी के प्रसार को रोकने में प्रभावी होगी। पीएम मोदी ने निर्देश दिया कि स्थायी रूप से कोरोना पर काबू पाने के लिए समुदाय की जागरूकता और इनकी भागीदारी सर्वोपरि है। इसके अलावा इस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए जन आंदोलन जारी रखने की आवश्यकता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *