Saturday, April 20, 2024
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

पत्नी को अबीर गुलाल लगाएं जाने का विरोध करने पर निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य पति की निर्मम हत्या…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के बराई गांव में अबीर लगाने को लेकर हुए विवाद में राजू राजभर उम्र 35 की पीट.पीट कर हत्या कर दी गई तथा 4 लोग घायल कर दिया जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। गांव के कुछ युवकों का झुंड निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य राजू राजभर के घर पहुंच कर उसकी पत्नी सुनीता का ब्लाउज फाड़कर गुलाल लगाने का प्रयास करने लगे। उसके पति ने विरोध किया। इस बात को लेकर आपस में कहासुनी हुई। उसके थोड़ी देर बाद एकजुट होकर 20.25 की संख्या में मृतक के परिवार को गाली देने लगे। घर में सोए राजू राजभर को उसकी पत्नी ने बताया की बाहर लोग गाली दे रहे हैं। यह सुनकर मृतक राजू उन लोगों से गाली देने की वजह को पूछने के लिए गया। तभी युवकों ने राजू राजभर के ऊपर हमला कर दिया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस दौरान पहुंची उसकी पत्नी सुनीता देवी, गोविंद कुमार, अजय कुमार, गोरखनाथ की भी जमकर पिटाई कर दी। इन सभी लोगों का इलाज पीएचसी नरपतपुर कराया गया।

मृतक राजू राजभर को दो लड़के सनम 18, सागर12, पायल 14 वर्ष की लड़की है। मृतक व बराई गांव का निवर्तमान बीडीसी तथा बीजेपी का कर्मठ कार्यकर्ता था।वह पूर्व विधायक उदयलाल मौर्य के यहां ड्राइवर था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय थानाध्यक्ष चौबेपुर राजेश त्रिपाठी सहित कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व सीओ पिंडरा ने परिवार वालों को विपक्षियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया। मृतक की पत्नी की तहरीर पर गांव के 6 युवकों के खिलाफ हत्या, बलवा, महिला के साथ अभद्रता की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। चौबेपुर थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि दो अभियुक्त विशाल पांडेय, नितेश प्रजापति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बाकी अभियुक्तों गिरफ्तारी के लिए दविश जारी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *